menu-icon
India Daily

मां को अजनबी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो नाबालिग ने शख़्स की कर दी निर्मम हत्या, मोबाइल से खुला राज

जोरबागन के एक घर से गुरुवार को 56 वर्षीय अभिजीत बनर्जी का शव बरामद किया गया था. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए थे. सिर पर किए गए वार के कारण पूरा शरीर खून से लथपथ था. इस पूरे मामले के आरोप में एक 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Kolkata
Courtesy: Social Media

Kolkata: कोलकाता से अपराध की एक बड़ी घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी की उम्र काफी कम है. गुरुवार को जोरबागन के एक घर से 56 वर्षीय अभिजीत बनर्जी का शव बरामद किया गया था. मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान भी पाए गए थे. सिर पर किए गए वार के कारण पूरा शरीर खून से लथपथ था. इस पूरे मामले के आरोप में एक 17 वर्षीय लड़के को पकड़ा गया है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपने गुनाह को कबूल भी कर लिया है. 

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग का कहना है कि वो अपनी मां और बनर्जी के बीच संबंध के बारे में जान चुका था. वह उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद बदला लेना चाहता था. जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी लड़के के पास से बनर्जी का मोबाइल और उसके सोने की चेन और अंगूठी बरामद किया है. 

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस बात पर जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में लड़के ने इसी वजह से बनर्जी की हत्या की या फिर ये कोई डकैती की प्लानिंग थी. हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि हमें बनर्जी के फोन में बनर्जी और लड़के की लड़के की मां की अंतरंग तस्वीरें मिलीं है. लड़के ने दावा किया कि उसने कुछ तस्वीरें मिटाने के लिए पीड़ित का फोन छीन लिया था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बनर्जी के सिर पर कई कट और हाथों पर चोट के निशान पाए गए थे. चोट से पता चलता है कि इस घटना को अंजाम किसी नौसिखिया लड़के द्वारा दिया गया था. 

कमरे में मिला शव

यह पूरा मामला तब सामने आया जब मृतक के ड्राइवर ने उसे कार वापस करने के लिए कॉल किया था. बनर्जी अपनी कार को किराए पर चलवाते थे. सुबह-सुबह पपी नाम के एक युवक ने कार की चाबी देने के लिए बनर्जी को फोन किया था. कई बार फोन करने के बाद भी उस तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद युवक चाबी लौटाने उसके कमरे में पहुंचा. लेकिन दरवाजा बंद देखकर उसने कई बार आवाज लगाई. इसके बाद भी नहीं सुनने के बाद परिवार वालों को बुलाया गया और दरवाजे को पीछे से जाकर खोला गया. जहां बनर्जी का शरीर खून से लथपथ आधा बिस्तर पर लटका था. कई चोट के निशान थे. साथ ही हाथ में पहले अंगूठी को भी निकाल लिया गया था.