menu-icon
India Daily

सुरक्षा बलों ने नाकाम की पाक आंतकियों के घुसपैठ की कोशिश, J&K के पुंछ में दो को किया ढेर

Pakistani Terrorists Encounter: सुरक्षा बलों ने पाक आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अभियान में दो को मार गिराया.

Shilpa Shrivastava
 Pakistan terrorists

Pakistani Terrorists Encounter: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. एलओसी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चलते ही, पुंछ के देघवार सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया. 

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी पीओके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी समय सैनिकों ने उन्हें मार गिराया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इलाके की तलाशी लेने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

ऑपरेशन महादेव में आतंकियों को मार गिराया:

बता दें कि सोमवार के ऑपरेशन में मारे गए लोगों में सुलेमान उर्फ आसिफ भी शामिल था, जिसे पहलगाम हमले का मुख्य योजनाकार बताया गया था. इस हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे और इन्हें बेरहमी से मारा गया था. सेना की इस कार्रवाई का कोडनेम ऑपरेशन महादेव था. यह ऑपरेशन पहलगाम हमलावरों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक सैटेलाइट फोन से जुड़े एक टेक्निकल इंटरसेप्ट के आधार पर शुरू किया गया था.

श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दो अन्य आतंकवादियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के तौर पर हुआ. कहा जा रहा है कि पिछले साल सोनमर्ग सुरंग पर हुए हमले में शामिल था.

इससे पहले, व्हाइट नाइट कोर ने कहा था कि सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में बाड़ के पास दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह घटना सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम के जंगलों में सेना और पुलिस द्वारा एक सुनियोजित अभियान में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद हुई है. ये आतंकवादी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति मारे गए थे.