menu-icon
India Daily

PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन आज, असम के विकास परियोजनाओं को मिलेगी ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे और दरांग में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना का शुभारंभ करेंगे और गोलाघाट में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
पीएम मोदी असम दौरा
Courtesy: Social Media

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन है. जहां पीएम मोदी आज असम में रहेंगे. इस दौरान वे राज्य को 18 हजार पांच सौ तीस करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी दरांग जिले से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे, जहां वे कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद गुवाहाटी में रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जिससे शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने में मदद मिलेगी. यह परियोजना गुवाहाटी के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी.

शनिवार को मणिपुर का दौरा करने के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे थे. यहां गुवाहाटी में उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.

औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर

आज प्रधानमंत्री असम के गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र का दौरा करेंगे और असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना से राज्य में बायोफ्यूल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की भी आधारशिला रखी जाएगी, जो औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.

परियोजना को गति मिलने की उम्मीद 

गुवाहाटी में होने वाली रिंग रोड परियोजना को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही लंबे समय से प्रयासरत थीं. पीएम मोदी द्वारा इसके शिलान्यास से अब परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है. यह सड़क न केवल गुवाहाटी की भीड़भाड़ कम करेगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी सुगम बनाएगी. असम में इन विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. वे 14 और 15 सितंबर को कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आज शाम प्रधानमंत्री कोलकाता में सशस्त्र बलों के संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

एक माह से भी कम समय में प्रधानमंत्री का यह दूसरा बंगाल दौरा है. कोलकाता से वे बिहार के पूर्णिया भी जाएंगे, जहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में विकास को गति देने के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. इससे बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा होंगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसरों को मजबूती मिलेगी.