बक्सर: प्रयागराज की ज्योति मौर्य की बेवफाइ का खामियाजा कई महिलाओं को उठाना पड़ा है. प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही इन महिलाओं को उनके पतियों ने वापस घर बुला लिया गया है. अब ऐसा ही एक मामला जिले में भी सामने आया है, जहां एक पति ने प्रयागराज में रहकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को वापस गांव बुला लिया है और उसकी पढ़ाई के लिए पैसा खर्च करने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद महिला थाने में पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
थानाध्यक्ष ने फिलहाल पति को समझाया कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती, लेकिन पति उनकी बात मानने को तैयार नहीं है. पत्नी भी बार-बार यह कह रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया तो देश की हर पत्नी ऐसा ही करेगी. लेकिन उसके इस बात का उसके पति पर कोई असर नहीं हो रहा है. फिलहाल थानाध्यक्ष ने पति को एक बार फिर इस मामले में विचार करने की बात कहते हुए थाने से घर जाने की सलाह दे दी.
2010 से ही तैयारी कर रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की पत्नी 2010 से प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्या के आइएएस अधिकारी बनने और पति आलोक मौर्या को छोड़ने की घटना के बाद पिटू कुमार ने पत्नी को वापस बुला लिया. अब उनका कहना है कि वह पत्नी को पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं.
थानेदार ने लिया आवेदन
मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने पति और पत्नी को तकरीबन घंटे भर समझाया लेकिन पति समझने को तैयार नहीं था. ऐसे में उन्होंने पत्नी से पति के खिलाफ आवेदन ले लिया. लेकिन फिर भी एक बार आपसी विचार-विमर्श से मामले को सुलझाने का आग्रह किया.
यह भी पढ़िए- क्या बीजेपी का नेता है वायरल वीडियो में पेशाब करने वाल शख्स? शिवराज सरकार पर हावी हुआ विपक्ष
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!