menu-icon
India Daily

ATM से पैसा निकाल रहा था शख्स, करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत, पानी में तैरती रही लाश, सामने आया वीडियो

चेन्नई में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक शख्स की पानी से भरे ATM से पैसा निकालते वक्त करंट लगने से मौत हो गई. घटना शनिवार को उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया था. इस शख्स की लाश पानी में तैरती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Man Electrocuted At Flooded ATM In Chennai

चेन्नई में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें एक शख्स की पानी से भरे ATM से पैसा निकालते वक्त करंट लगने से मौत हो गई. घटना शनिवार को उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया था. इस शख्स की लाश पानी में तैरती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मामला तमिलनाडु के मन्नाडी का है, जहां संथन नामक एक युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था. चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर लबालब पानी भर गया था और एटीएम बूथ के अंदर भी पानी भर गया था. जब शख्स एटीएम से पैसा निकालने गया तो उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

पानी पर तैरती रही लाश

इस हादसे के बाद शख्स की लाश काफी देर तक सड़क पर भरे पानी में तैरती रही. कुछ देर बाद राहगीरों की नजर उस लाश पर पड़ी और उसे वहां से निकाला गया.  पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति को करंट लगने की संभावना है, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हुई.  यह पता लगाया जा रहा है कि ATM के अंदर पानी कैसे घुसा और क्या यह करंट लगने की वजह बना.

चक्रवाती तूफान Fengal की आहट
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चक्रवाती तूफान Fengal के कारण तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को चेन्नई और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है, और इन क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है. क्रवाती तूफान Fengal का असर शनिवार शाम को पुड्डुचेरी के पास तट पर होने की संभावना है. तूफान के कारण 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे काफी नुकसान हो सकता है.

राज्य सरकार की तैयारी
चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई स्थित आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और तूफान से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के सभी उपायों को प्राथमिकता दी जाए. राज्य में भारी बारिश और जलभराव के कारण कई इलाकों में सार्वजनिक सेवाएं रुक गई हैं, और स्कूलों तथा कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है.