Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियन को हिरासत में लिया है. हाल ही में बीजेपी ने विधायक नरेश बालियान पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें बीजेपी ने आप विधायक नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप जारी कर वसूली का आरोप लगाया था. उधर, बीजेपी का कहना है कि नरेश बालियान का गैंगस्टर से संबंध है और वो वसूली गैंग चलाते हैं. इसके अलावा बीजेपी ने हवाला के जरिए पैसों की लेनदेन का भी आरोप लगा कर एक्शन लेने की मांग की थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की जांच-पड़ताल के बाद बाल्यान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है, जिसमें कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में है. कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा थी. फिलहाल, आगे की पूछताछ जारी है.
AAP MLA Naresh Balyan arrested by Delhi Police Crime Branch, in connection with an extortion case. The arrest was made after an investigation revealed an audio clip of a conversation between Balyan and notorious gangster Kapil Sangwan, also known as Nandu, who is currently based…
— ANI (@ANI) November 30, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी गुंडों की पार्टी बन गई है. गुंडे पार्टी के सबसे बड़े समर्थक हैं. वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के निर्देश पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है. इससे पहले आज सुबह भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की कुछ ऑडियो क्लिप जारी किया था.
जानें BJP ने और क्या कहा?
बीजेपी ने कहा कि धमकाकर वसूली की जा रही है. गैंगस्टर AAP का समर्थन करते हैं. AAP के नेता वसूली गैंग के साथ हैं. इस मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना पक्ष रखना चाहिए. AAP गुंडों की पार्टी बन चुकी है. दिल्ली की जनता AAP सरकार से त्रस्त है. ऐसे में कट्टर बेईमान पार्टी अब कट्टर गुंडों की पार्टी है.