School Holiday List: उत्तर भारत में कड़के की ठंड से लोग बेहद परेशान हैं. इसके चलते सर्दी की तेज लहर के चलते कई राज्यों ने अपने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं. इन छुट्टियों का मकसद बच्चों को ठंडी से बचाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इन बढ़ी हुई छुट्टियों का फायदा छात्र, माता-पिता और स्कूल स्टाफ उठा सकते हैं. स्कूलों के खुलने की तारीखें मौसम की स्थिति के आधार पर बदल भी सकती हैं.
चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कड़के की ठंड और घने कोहरे के कारण किन राज्यों में स्कूल की छुट्टी की तारीख बड़ा दी गई है.
दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक घोषित की हैं. इसके बाद, 16 जनवरी, 2025 से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.
बिहार सरकार ने सरकारी और निजी दोनों स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 11 जनवरी, 2025 तक बंद रहेंगे.
चंडीगढ़ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब स्कूल का समय 9:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा, जो पहले 9 बजे से 12 बजे तक था.
हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है. स्कूल 16 जनवरी से फिर से खुलेगा.
झारखंड में सरकारी और निजी स्कूलों को 7 जनवरी से 11 जनवरी, 2025 तक छुट्टियां दी गई हैं. यह फैसला मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है.
लखनऊ में कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 11 जनवरी, 2025 तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएँ आयोजित की जाएंगी.
तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटरमीडिएट छात्रों के लिए संक्रांति की छुट्टियां 11 से 16 जनवरी, 2025 तक घोषित की हैं. इसके बाद 17 जनवरी, 2025 से कक्षाएँ शुरू होंगी.
हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी से 1 फरवरी, 2025 तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं.
जम्मू और कश्मीर में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 10 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक सर्दी की छुट्टियां दी गई हैं. कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 16 दिसंबर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक छुट्टियां घोषित की गई हैं.