menu-icon
India Daily

Supreme Court: यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र, असम से जवाब मांगा

उच्चतम न्यायालय ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र और असम सरकारों से जवाब मांगा है. यह याचिका ऑनलाइन शो में कथित रूप से अश्लील टिप्पणी करने के मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती देने के लिए दायर की गई है.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Supreme Court: यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर महाराष्ट्र, असम से जवाब मांगा
Courtesy: ideal

भारतीय न्यायालय ने पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र और असम सरकार से जवाब मांगा है. याचिका में आशीष चंचलानी ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ दोनों राज्यों में अवैध रूप से मामले दर्ज किए गए हैं. 

आशीष चंचलानी की पेटिशन: आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया है कि उनके खिलाफ महाराष्ट्र और असम राज्यों में उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उनका कहना है कि उनके पोस्टों में किसी भी प्रकार की भड़काऊ सामग्री नहीं है, और उन्हें बिना किसी उचित कारण के निशाना बनाया जा रहा है. 

 

न्यायालय ने आशीष चंचलानी की याचिका पर दोनों राज्यों से जवाब तलब किया है. न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में आगे की सुनवाई के दौरान राज्यों द्वारा दिए गए जवाब पर विचार करेगा. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि चंचलानी की याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर बढ़ते मामलों और विवादों को लेकर यह मुद्दा एक अहम विषय बन गया है. यूट्यूबर और अन्य सोशल मीडिया प्रभावितों के खिलाफ ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, जहां उनके पोस्टों या वीडियो को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.