menu-icon
India Daily

नयी दिल्ली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी: रविंद्र इंद्राज

दिल्ली सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
नयी दिल्ली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी: रविंद्र इंद्राज
Courtesy: X

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनका प्रमुख फोकस अब ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास पर होगा. इस संदर्भ में दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि सरकार अब पूरी तरह से ग्रामीण इलाकों के विकास की दिशा में काम करेगी. उनका मानना है कि अगर गांवों का विकास सही दिशा में होता है, तो पूरे राज्य का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है.

रविंद्र इंद्राज ने ग्रामीण विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जैसे सड़कों, पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव. इस समस्या को हल करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर जीवनशैली प्रदान करना है. 

रविंद्र इंद्राज ने कहा कि....

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह मिशन होगा कि दिल्ली के हर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत संरचनाओं की गुणवत्ता को बेहतर किया जाए. सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाओं का रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसके माध्यम से गांवों में आवश्यक बदलाव लाए जाएंगे. राजनीतिक हलकों से भी इस कदम की सराहना की जा रही है. कई नेताओं ने इस निर्णय को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से राजधानी की समृद्धि में इजाफा होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया है.