menu-icon
India Daily

रविदास जयंती पर देश के इस राज्य में भी अवकाश घोषित, जानें कहां के सीएम ने किया ऐलान

संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि इस तरह के निर्देश यूपी सरकार और दिल्ली सरकार ने भी जारी किए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sant Ravidas Jayanti
Courtesy: social media

Sant Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि इस तरह के निर्देश यूपी सरकार और दिल्ली सरकार ने भी जारी किए हैं. इस पावन अवसर पर उत्तराखंड में संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे. 

रविदास जयंती पर देश के इस राज्य में भी अवकाश घोषित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. पहले रविदास जयंती पर शासन ने निर्बंधित अवकाश घोषित किया हुआ था. अब इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये आदेश जारी किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे. देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर स्वच्छता और सद्भावना के संदेश को और मजबूत करें.'

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी का एलान किया है. प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के बाद अब संत रविदास जयंती 12 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.