Sant Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि इस तरह के निर्देश यूपी सरकार और दिल्ली सरकार ने भी जारी किए हैं. इस पावन अवसर पर उत्तराखंड में संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे.
रविदास जयंती पर देश के इस राज्य में भी अवकाश घोषित
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। pic.twitter.com/E9Nj7rwugL
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 11, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. पहले रविदास जयंती पर शासन ने निर्बंधित अवकाश घोषित किया हुआ था. अब इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है.
संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु निर्देश दिए हैं।
इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेशभर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे। देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 11, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये आदेश जारी किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे. देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर स्वच्छता और सद्भावना के संदेश को और मजबूत करें.'
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी का एलान किया है. प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के बाद अब संत रविदास जयंती 12 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.