menu-icon
India Daily

पलक झपकते ही सड़क धंसने से हुआ विशालकाय गड्ढा, हादसे का वीडियो देखकर भयानक विनाश वाली फिल्म की आएगी याद

Bangkok Road Collapse Video: बैंकॉक के दुसीत जिले में बुधवार सुबह सड़क अचानक धंस गई, जिससे वजीरा अस्पताल के सामने बड़ा गड्ढा बन गया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. घटना भूमिगत मेट्रो टनल की क्षतिग्रस्त छत के कारण हुई. अस्पताल ने सुरक्षा के मद्देनजर आउट पेशेंट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दीं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
पलक झपकते ही सड़क धंसने से हुआ विशालकाय गड्ढा, हादसे का वीडियो देखकर भयानक विनाश वाली फिल्म की आएगी याद
Courtesy: @MarioNawfal X account

Bangkok Road Collapse Video: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार यानी आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने लोगों को दहला दिया. दुसीत जिले के समसेन रोड पर सड़क अचानक धंस गई और जमीन में एक बड़ा गड्ढा बन गया. यह घटना वजीरा अस्पताल के सामने हुई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सड़क का हिस्सा धीरे-धीरे नीचे गिरते हुए दिखाई देता है. इस दृश्य को देखकर लोग इसे किसी फिल्म का सीन बता रहे हैं.

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क धंसने की वजह भूमिगत मेट्रो टनल का क्षतिग्रस्त छत था. दरअसल, टनल में मिट्टी घुसने से इसकी छत कमजोर हो गई और ऊपर की सड़क अचानक धंस गई. बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टिपुंट ने बताया कि टनल का एक हिस्सा सुरक्षित है, लेकिन जिस हिस्से में हादसा हुआ वहां की मिट्टी कमजोर और सहायक संरचनाओं से विहीन थी.

मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

हादसे के तुरंत बाद वजीरा अस्पताल ने एहतियात के तौर पर आउट पेशेंट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दीं. लगभग 3,500 मरीज, जिनकी अपॉइंटमेंट उस दिन थी, उन्हें आगे के लिए शेड्यूल बदलने को कहा गया. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

देखें वायरल वीडियो

लोगों ने वीडियो किया रिकॉर्ड 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर धंसने लगता है और धीरे-धीरे मिट्टी और मलबा अंदर समा जाता है. आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करते नजर आए. कई लोग गड्ढे के पास खड़े होकर वीडियो बना रहे थे, जिससे उनकी जान को भी खतरा था. सोशल मीडिया पर इस घटना ने हलचल मचा दी. इससे पहले भी बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भूमिगत निर्माण कार्यों के चलते ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.