menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मिला नोटिस, जानें पूरा मामला?

यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया है जब खेसारी लाल यादव बिहार में अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार के तौर पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
khesari lal yadav India Daily
Courtesy: X

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से चुनावी मैदान में हैं. लेकिन प्रचार के बीच उनकी परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं. मुंबई के पास मीरा रोड स्थित उनके बंगले को लेकर महाराष्ट्र की मीरा भायंदर महानगर पालिका (MBMC) ने उन्हें अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया है.

क्यों जारी किया गया नोटिस?

महानगर पालिका के अनुसार, खेसारी लाल यादव के मीरा रोड स्थित बंगले में निर्माण कार्य भवन नियमों के उल्लंघन के तहत किया गया है. 3 नवंबर को जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके बंगले में कुछ हिस्सों में अवैध निर्माण पाया गया है, जिसे या तो खुद हटाया जाए या फिर पालिका द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अवैध ढांचे को हटाने का खर्च महानगर पालिका वहन करती है, तो उसकी वसूली खेसारी लाल यादव से की जाएगी.

कहां है खेसारी का ये बंगला?

जानकारी के मुताबिक, खेसारी का यह बंगला मीरा रोड इलाके में जुन्या पेट्रोल पंप के पास स्थित है. इसी बंगले में उनका स्टूडियो ‘KKR27 Pvt. Ltd.’ भी संचालित होता है, जिसकी शुरुआत उन्होंने लगभग एक साल पहले की थी. यह स्टूडियो भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी प्रोडक्शन गतिविधियों का केंद्र माना जाता है.

महानगर पालिका ने क्या कहा?

महानगर पालिका का कहना है कि निरीक्षण के दौरान बंगले में किए गए कुछ निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए. प्रशासन अब अगले एक-दो दिनों में कार्रवाई की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यदि खेसारी लाल यादव की ओर से कोई जवाब या कार्रवाई नहीं होती, तो एमबीएमसी बंगले के अवैध हिस्से को तोड़ सकती है.

क्या बढ़ेंगी खेसारी की मुश्किलें?

यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया है जब खेसारी लाल यादव बिहार में अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार के तौर पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी हलचल के बीच भोजपुरी स्टार इस प्रशासनिक नोटिस पर क्या रुख अपनाते हैं.

बता दें कि बिहार में दो चरणों में होनेवाले चुनाव के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोटिंग होगी.नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा.