menu-icon
India Daily

महिला वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की नायिका जेमिमा रॉड्रिग्स समेत इन तीन खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार देगी इतने करोड़

मुंबई के कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. सरकार ने कहा कि पूरी टीम का मुंबई में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Jemimah Rodrigues, Smriti Mandhana and Radha Yadav india daily
Courtesy: @MaheshKumawat

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ICC महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया, इस गौरवशाली उपलब्धि पर महाराष्ट्र सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि महाराष्ट्र की तीन महिला खिलाड़ियों को राज्य की स्पोर्ट्स पॉलिसी के अनुसार इनाम और सम्मान दिया जाएगा. साथ ही पूरी टीम का मुंबई में स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

महाराष्ट्र की तीन खिलाड़ी होंगी सम्मानित

वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में महाराष्ट्र की जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और राधा यादव शामिल थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है और सरकार उन्हें अपनी नीति के अनुसार नकद इनाम देगी. उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों ने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश को गर्व का मौका दिया है.”

कोच अमोल मजूमदार को 22.5 लाख रुपए का पुरस्कार

भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार, जो मुंबई से ताल्लुक रखते हैं, को भी राज्य सरकार 22.5 लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मजूमदार ने टीम को मजबूत नेतृत्व दिया और उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व कप अपने नाम किया.

स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत इनाम की राशि

महाराष्ट्र सरकार की नीति के अनुसार, ओलंपिक या पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 3.75 करोड़ रुपए और उनके कोच को 37.5 लाख रुपए का इनाम मिलता है. वहीं, वर्ल्ड कप या वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वालों को 2.25 करोड़ और कोच को 22.5 लाख रुपए दिए जाते हैं.

एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इनाम

राज्य सरकार की नीति के तहत एशियन गेम्स या कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा, शतरंज ओलंपियाड में चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए तक का इनाम मिलता है. सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के एथलीट्स को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

भारत की ऐतिहासिक जीत पर खुशी की लहर

भारत ने हाल ही में नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. शैफाली वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं, जबकि दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया. इस जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है.