राजकोट: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया. रविवार को हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रिलायंस अगले पांच वर्षों में करीब 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश से गुजरात समेत पूरे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिसमें देश और दुनिया के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए.
अपने भाषण की शुरुआत मुकेश अंबानी ने 'जय सोमनाथ' कहकर की. उन्होंने कहा कि राजकोट एक ऐतिहासिक और खास शहर है और यहां पहली बार क्षेत्रीय समिट का आयोजन हो रहा है. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी है और गुजरात से उसका गहरा नाता है. उन्होंने कहा कि गुजरात उनकी आत्मा है और गुजरात ही उनका आधार है.
मुकेश अंबानी ने बताया कि आने वाले पांच सालों में रिलायंस का निवेश कई क्षेत्रों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस निवेश का सीधा फायदा युवाओं को मिलेगा, क्योंकि इससे बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर में देश का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है, जो भारत को तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस फाउंडेशन वर्ष 2036 में होने वाले वर्ल्ड ओलंपिक्स के लिए भी भागीदार बनने जा रहा है. इस दिशा में कंपनी खेल और खिलाड़ियों के विकास पर खास ध्यान देगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और वैश्विक राजनीति के कारण कई तरह की अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं. लेकिन भारत के लिए राहत की बात यह है कि इन चुनौतियों का असर हमारे लोगों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि देश के पास पीएम मोदी के रूप में एक अजेय सुरक्षा दीवार है.
उन्होंने कहा कि भारत को यह मजबूती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से मिलती है. उनके अनुसार, प्रधानमंत्री देश के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच की तरह हैं, जिनकी वजह से वैश्विक अस्थिरता का असर भारत पर कम पड़ता है. इससे निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होता है और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलती है.
खेलों के क्षेत्र में रिलायंस की भूमिका पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2036 ओलंपिक अहमदाबाद में आयोजित हो. इस सपने को साकार करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि रिलायंस गुजरात सरकार के साथ मिलकर अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके में स्थित वीर सावरकर मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन करेगी.
यह कॉम्प्लेक्स भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा. साथ ही यहां युवा खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. अंत में मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस सौराष्ट्र के जामनगर में एक अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय अस्पताल भी बना रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.