नई दिल्ली: वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में कच्छ और सौराष्ट्र के लिए आयोजित कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात में निवेश विस्तार का बड़ा ऐलान किया. मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने राज्य को देश की विकास यात्रा का केंद्र बताया. अंबानी ने बीते निवेश, भविष्य की योजनाओं, रोजगार सृजन और खेल अवसंरचना में भागीदारी पर विस्तार से बात की. यह संबोधन आत्मविश्वास और साझेदारी की भावना से भरा रहा, जिसे श्रोताओं ने सराहा खूब.
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस पिछले पांच वर्षों में गुजरात में 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. अब कंपनी अगले पांच वर्षों में इस निवेश को बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये करेगी. उन्होंने बताया कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार, आजीविका के अवसर और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. अंबानी के अनुसार, गुजरात पहले ही रिलायंस का सबसे बड़ा निवेश केंद्र है.
अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज भारत में आत्मविश्वास, ऊर्जा और स्पष्ट दिशा दिखाई देती है. उनके मुताबिक, मोदी के नेतृत्व ने भारत को संभावनाओं से प्रदर्शन की ओर ले जाने का काम किया है. अंबानी ने यह भी कहा कि आने वाले दशकों में देश की विकास दिशा इसी सोच से तय होगी.
अपने संबोधन में अंबानी ने वैश्विक हालात का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया कई तरह की अनिश्चितताओं से गुजर रही है. इसके बावजूद भारत अपेक्षाकृत सुरक्षित और स्थिर बना हुआ है. उन्होंने इसे मजबूत नेतृत्व का परिणाम बताया. अंबानी ने कहा कि देश की आंतरिक मजबूती और नीतिगत स्थिरता ने भारत को बाहरी झटकों से बचाए रखा है.
अंबानी ने गुजरात को रिलायंस की पहचान का अभिन्न हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात केवल निवेश का स्थान नहीं, बल्कि कंपनी की सोच और संस्कृति का आधार है. उनके शब्दों में, रिलायंस खुद को एक गुजराती कंपनी मानती है. राज्य के औद्योगिक वातावरण और नीति समर्थन ने कंपनी की वृद्धि में अहम भूमिका निभाई है.
अंबानी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के प्रधानमंत्री के विजन का समर्थन किया. उन्होंने घोषणा की कि रिलायंस फाउंडेशन अहमदाबाद में वीर सावरकर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन में राज्य सरकार के साथ साझेदारी करेगी. यह परिसर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के साथ भविष्य के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा.