menu-icon
India Daily

रमेश बिधूड़ी के बयानबाजी से परेशान बीजेपी, टिकट छीने जाने की चर्चा

रमेश बिधूड़ी की दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में हाल ही में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद पार्टी में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. पार्टी उनके खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ramesh Bidhuri
Courtesy: Social Media

भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी के बयानबाजी से शीर्ष नेता नाराज हैं. रमेश बिधूड़ी की दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बारे में हाल ही में की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद पार्टी में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. पार्टी उनके खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिधूड़ी से टिकट छिनी जा सकती है और उनकी जगह किसी महिला उम्मीदवार को उतारा जा सकता है. 

उनकी टिप्पणी के बाद, कम से कम दो संगठनात्मक बैठकें हुई हैं, जिनमें दक्षिण दिल्ली के इस मजबूत गुज्जर नेता जो दो बार लोकसभा सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं की उम्मीदवारी को “स्थानांतरित करने या रद्द करने” की संभावना पर चर्चा की गई है. रिपोर्ट में भाजपा के एक सूत्र के हवाले से कहा गया, सिर्फ आतिशी के खिलाफ ही नहीं, बल्कि प्रियंका गांधी वाड्रा पर रमेश जी के बयान के कारण नड्डा जी ने कुछ ही मिनटों में उन्हें फटकार लगा दी.

प्रियंका गांधी और आतिशी को लेकर बयान

अधिक सूत्रों का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि बिधूड़ी के स्थान पर कई संभावित महिला प्रतिस्थापनों पर चर्चा की गई, हालांकि ये वार्ताएं अभी भी प्रारंभिक चरण में हैं. पूर्व सांसद को पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में आतिशी के गृह क्षेत्र कालकाजी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए शनिवार को टिकट दिया गया. अगले दिन आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर उनकी टिप्पणियों की तीखी आलोचना हुई.

कालकाजी में सड़कों की स्थिति पर चर्चा करते हुए बिधूड़ी ने कहा, जिस तरह हमने ओखला और संगम विहार में सड़कों को बेहतर बनाया है, उसी तरह हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. बिधूड़ी ने इसके बाद आतिशी पर निशाना साधते हुए उनके सरनेम मार्लेना को हटाकर सिंह रखने के फैसले पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मार्लेना सिंह बन गई हैं. उन्होंने अपने पिता को बदल दिया है.

रमेश बिधूड़ी देते रहे हैं विवाद बयान

आतिशी ने 2018 में अपना उपनाम हटा दिया था. उनके पिता विजय सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व शिक्षक हैं. दो साल से भी कम समय पहले रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद दानिश अली के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी.