menu-icon
India Daily

सड़क पर धरना, संसद में शोर, बेसमेंट सील, बुलडोजर का जोर, ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे पर क्या-क्या हुआ?

पुराने राजेंद्र नगर के Rau's कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब MCD हरकत में आई है. MCD ने कुल 13 कोचिंग सेंटर्स के बेसमेंट को सील कर दिया है. जिस जगह छात्रों ने जान गंवाई थी, उस बेसमेंट को भी सील कर दिया है. छात्र विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं, संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जमकर बहस छिड़ी है. आइए जानते हैं, अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Rau's Study Circle crisis
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का पुराना राजेंद्र इलाका, प्रतियोगी परीक्षाओं के आक्रोश के केंद्र में हैं. छात्र भड़के हुए हैं और अपने साथियों को खोने के बाद बेहद आक्रोशित हैं. IAS की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान Rau's के बेसमेंट में पढ़ाई कर रहे छात्रों की जान, अचानक हुए जलभराव की वजह से चली गई. इस केस ने दिल्ली के प्रशासन और सरकार की कलई खोल दी है. एक से बढ़कर एक चूकें सामने आ रही हैं. दिल्ली के खराब ड्रेनेज सिस्टम, MCD की कार्यप्रणाली और अनियंत्रित जलभराव पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिल्ली में हुए इस बड़े हादसे के बाद अब MCD ने योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह, अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया है. एमसीडी के अधिकारी अब नींद से जागे हैं. PWD के अधिकारियों को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने जमकर लताड़ा लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी. अब किरकिरी के बाद एमसीडी सक्रिय हुई है. 

सड़कों पर मौजूद हैं छात्र

छात्र, अधिकारियों और दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. छात्र अपने साथियों के लिए न्याय मांग रहे हैं, जिन संस्थानों ने अवैध बेसमेंट में कोचिंग संस्थान चलाए हैं, उन पर छात्र, एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. छात्र पढ़ाई कर रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आई और छात्र फंस गए. 35 छात्रों में दो छात्राओं और एक छात्र ने जान गंवा दी. बाकी छात्रों को बाहर निकाल लिया गया. छात्रों का कहना है कि बायोमेट्रिक लॉक की वजह से दरवाजे भी जल्दी नहीं खुले.

कैसे हुआ है हादसा?

यह हादसा शनिवार को करीब 6.35 पर हुआ है. पुलिस 7.10 पर पहुंची. पानी की धार इतनी तेज थी कि शीशे-खिड़कियों को तोड़ते हुए बेसमेंट जलमग्न हो गया और छात्र पानी में फंसकर नीचे ही बैठे रह गए. गंदे पानी में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, इसी वजह से फंसे हुए छात्रों को समय से बचाया भी नहीं जा सका. यह अपने तरह का पहला मामला है. 

आइए जानते हैं इस घटना के 10 बड़े अपडेट.

1. छात्र नवीन दलविन की लाश, उनके परिवार को सौंप दी गई है. वे जान गंवाने वाले छात्रों में से एक थे.  27 जुलाई को हुए इस हादसे पर छात्र के परिजन बेहद नाराज हैं. छात्राओं की लाशें पहले सुपुर्द की जा चुकी हैं.

2. हादसे वाली जगह पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भरद्वाज ने आरोप लगाया है कि एलजी की वजह से अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. उपराज्यपाल ने छात्रों से बात की है और कहा है कि एक्शन लेंगे.

3. राजेंद्र नगर में Rau's कोचिंग सेंटर के बाहर अतिक्रमण की गई जगह पर निर्माण ध्वस्त कर दिया गया है. कोचिंग सेंटर के बाहर बुलडोजर पहुंचा है और इलाके में अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं.

4. कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खिलाफ AAP हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है.

5. दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा भी प्रोटेस्ट में शामिल हुए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी सरका के खिलाफ नारे लगाए और हंगामा किया. उनका कहना है कि एमसीडी को दोषी ठहराया जाना चाहिए.

6. MCD ने इलाके के जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है. असिस्टेंट इंजीनियर पर भी गाज गिरी है. एमसीडी के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कर्यकारी इंजीनीयर से हादसे पर जवाब मांगा है.

7. राज्यसभा में दिल्ली हादसे पर जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा के सभापति को रूल 267 के तहत एक नोटिस मिला था, जिसमें UPSC अभ्यर्थियों पर चर्चा कराने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पर चर्चा की जरूरत है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी की सरकार दोषी है.

8. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक है. परिवारों के छात्रों के ख्वाब टूट गए हैं. यह छात्रों के भविष्य का सवाल है. जिनकी जान चली गई है, उनके लिए क्या मुआवजा दिया जाएगा. अब दोबारा ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए.

9. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी है, एमसीडी पर भी इसी पार्टी का कब्जा है, ऐसे में दोषी भी यही हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त के सख्त कदम उठाना चाहिए.

10. जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसके मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक कोचिंग सेंटर के दो मालिकों को भी हिरासत में लिया गया है. इसमें कुल 7 लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है. पुलिस का कहना है कि जो भी इस केस में दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस केस में एक एक गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है.