menu-icon
India Daily

चाय में केला और गुलाब के पकौड़े...खाने का ऐसा Weird Combination देख, आपका मुड हो जाएगा खराब

Weird Food Combination : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फूड कॉम्बिनेशन वायरल हो रहे हैं. इन फूड कॉम्बिनेशन को देख आपका मन जरूर खराब हो जाएगा. कई दुकानदार गुलाब के पकौड़े, फलों से बनी चाय, आमलेट में कोका कोला डाल कर अजीब तरह की डिश बनाकर बेच रहे हैं. इन अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देख नेटीजंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए कुछ फूड कॉम्बिनेशन के बारे में देखते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Weird Food Combination
Courtesy: Instagram

Weird Street Food: कई लोग नई-नई डिश चखने का शौक रखते हैं. वह दुनिया में  मौजूद हर फेमस डिश को खाना चाहते हैं. इसके लिए वह एक्सप्लोर भी करते हैं. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी जो खाना बनाना के शौकीन होते हैं. लेकिन इन सभी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खाने के साथ अजीब ओ गरीब एक्सपेरिमेंट करते हैं और उसे खाने का शौक भी रखते हैं. 

ऐसे कई Weird Combination स्ट्रीट फूड के रूप में बेचे जाते हैं. अब ये फूड कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें देख आपका मन जरूर खराब हो जाएगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फूड कॉम्बिनेशन के बारे में आपको बताने वाले हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Blessed Indian Foodie by Omniviam Media (@blessedindianfoodie)

गुलाब के पकौड़े

क्या आपने कभी गुलाब के पकौड़े खाएं हैं? जी हां, स्ट्रीट फूड के रूप में गुलाब के पकौड़े बेचे जा रहे हैं. इस वीडियो में बेचने वाले गुलाब के पकौड़े की रेसिपी भी दिखाई है. वीडियो में गुलाब के पकौड़े के उसी तरह से बनाया जैसे आलू, प्याज या गोभी के पकोड़े बनाए जाते हैं. 

फलों की चाय 

इस वीडियो में दुकानदार चाय बनाने के लिए केला, सेब और चीकू जैसे फलों का इस्तेमाल कर रहा है. यह वीडियो सूरत की है. वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन भी दिया है, "justice for chai".वीडियो को देख नेटीजंस कमेंट सेक्शन में फलों की चाय के बुराई कर रहे हैं.

आमलेट में कोका कोला

आमलेट में भारी मात्रा में प्रोटीन होता है. यह शरीर को हेल्दी बनाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन अगर आमलेट में कोका कोला मिला दिया जाए तो? जी हां, एक दुकानदार कोका कोला का आमलेट बना कर बेच रहा है. इस अजीब कॉम्बिनेशन को देख सभी यूजर्स हैरान हैं.

पोहा और दाल पकवान 

भारत में आमतौर पर लोग नाश्ते में पोहा खाते हैं. पोहा काफी सेहत के लिए काफी हेल्दी माना जाता है. अलग-अलग राज्य में पोहा को अपने अनोखे स्टाइल में बनाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी पोहा और दाल पकवान की रेसिपी को चखा है?  इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोहा और  दाल पकवान से बनी रेसिपी का वीडियो शेयर किया है. इसमें वीडियो में दुकानदार पोहा और दाल पकवान का अजीब कॉम्बिनेशन बेच रहा है.  

अंडा भुर्जी में कोका-कोला

कई लोग पिज्जा, बर्गर, मैगी और कई खानों के साथ कोका-कोला पीना पसंद करते हैं. कोला-कोला इसके साथ स्वाद में अच्छा भी लगता है. वहीं,अगर खाने में कोका-कोला मिक्स करके खाया जाए तो कैसे स्वाद होगा? दरअसल, गुजरात में मौजूद सूरत में एक दुकानदार अंडा भुर्जी में कोका-कोला मिलाकर बेच रहा है. इस अजीब कॉम्बिनेशन को देख सभी यूजर्स हैरान हैं.