menu-icon
India Daily

'बेटे की मौत नहीं, साजिश का शिकार' संजय कपूर की मां रानी कपूर का सनसनीखेज दावा, बहू पर जताया शक!

लंदन में पोलो खेलते हुए 53 वर्षीय उद्योगपति संजय कपूर की रहस्यमयी मौत के बाद उनकी मां रानी कपूर ने दावा किया है कि उनके बेटे की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या हो सकती है. उन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की गंभीर आपराधिक जांच की मांग की है. यह मामला अब केवल पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय साजिश की ओर इशारा करता नजर आ रहा है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
SANJAI KAPOOR WITH HIS MOTHER
Courtesy: WEB

बॉलीवुड फिल्म जैसी पारिवारिक जंग अब असल जिंदगी में तब्दील हो चुकी है. 30 हजार करोड़ की वैल्यू वाले सोना ग्रुप को लेकर कपूर परिवार में मचा घमासान अब यूके की जमीन तक पहुंच गया है. रानी कपूर ने न सिर्फ अपनी बहू प्रिया सचदेव कपूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि अपने बेटे की मौत को "हत्या" करार देते हुए अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका जताई है.

रानी कपूर ने ब्रिटेन के अधिकारियों को लिखे पत्र में दावा किया है कि उनके पास ऐसी ठोस जानकारी है, जिससे संदेह होता है कि संजय कपूर की मौत अचानक हृदयगति रुकने से नहीं, बल्कि किसी गहरी साजिश का नतीजा थी. उन्होंने पत्र में लिखा कि उन्हें हत्या, उकसावे, साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ी चिंताजनक जानकारी मिली है. उनके मुताबिक, संजय की मृत्यु से कुछ लोगों को आर्थिक लाभ हुआ और ये लोग आपस में मिले हुए हो सकते हैं.

संपत्ति, जबरदस्ती और 'नकली दस्तावेज' का आरोप

रानी कपूर ने आरोप लगाया कि उन्हें संजय की मौत के बाद जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. उन्होंने सोना कॉमस्टार और सोना बीएलडब्ल्यू जैसी कंपनियों में हुई 'शकजनक कानूनी गतिविधियों' और संपत्ति के हस्तांतरण पर भी सवाल उठाए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को कंपनी में नेतृत्व की भूमिका दी गई, वे खुद को परिवार का प्रतिनिधि बता रहे हैं.

कंपनी का जवाब और कानूनी लड़ाई की शुरुआत

रानी कपूर के दावों के कुछ घंटों बाद सोना बीएलडब्ल्यू ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि रानी कपूर 2019 से किसी भी रूप में कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि संजय कपूर ही अकेले लाभार्थी थे और उनके निधन के बाद रानी कपूर से कोई दस्तावेज साइन नहीं कराए गए हैं. इसके बाद कंपनी ने रानी कपूर को लीगल नोटिस भेजते हुए उनके बयानों को मानहानिकारक बताया. इस पूरे मामले में प्रिया सचदेव कपूर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.