menu-icon
India Daily

पहले दो बेटियों की गला दबाकर की हत्या, फिर मां ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

गुजरात के राजकोट जिले के नवगाम कस्बे में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपनी सात और पांच साल की दो बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उनके घर में हुई, जहां अस्मिता का शव छत से लटका मिला, जबकि दोनों बेटियां मृत अवस्था में बिस्तर पर मिलीं.

Kanhaiya Kumar Jha
पहले दो बेटियों की गला दबाकर की हत्या, फिर मां ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, नवगाम कस्बे की एक आवासीय सोसाइटी में रहने वाली 32 वर्षीय अस्मिता सोलंकी ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार को हुई, लेकिन इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस द्वारा सार्वजनिक की गई.

अस्मिता सोलंकी अपने पति जयेश और दो बेटियों सात साल तथा 5 साल के साथ उसी घर में रहती थीं. पुलिस के अनुसार, अस्मिता ने पहले अपनी दोनों बेटियों का गला दबाकर उनकी जान ले ली. यह सब घर के अंदर ही हुआ, जहाँ उस समय परिवार का कोई और सदस्य मौजूद नहीं था. 

पहले बेटियों की हत्या की फिर खुद भी लगा ली फांसी

बेटियों की हत्या करने के बाद, अस्मिता ने खुद भी फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया. जब पुलिस को सूचना मिली और टीम मौके पर पहुँची, तो उन्होंने घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था दोनों बच्चियाँ बिस्तर पर मृत अवस्था में पाई गईं, जबकि अस्मिता का शव छत से लटका हुआ मिला.

मामले को लेकर क्या कहा पुलिस ने?

सहायक पुलिस आयुक्त राजेश बारिया ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि तीनों की मौत एक ही घर में हुई और घटना आत्महत्या और हत्या का मामला है. हालांकि, इस कदम के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है क्या अस्मिता किसी मानसिक तनाव से गुजर रही थीं, क्या परिवार में किसी तरह के झगड़े या दबाव थे, या फिर कोई और परिस्थिति उन्हें इस चरम कदम तक ले आई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

अभी तक परिवार की ओर से कोई विस्तृत बयान नहीं दिया गया है. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी बातचीत कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि अस्मिता पिछले कुछ दिनों से किस तरह व्यवहार कर रही थीं, और क्या किसी ने उनके हावभाव में बदलाव महसूस किया था. आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार, यह परिवार सामान्य जीवन जीता दिखता था, और उन्होंने कभी किसी बड़े विवाद या तनाव के बारे में नहीं सुना था.

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले की तस्वीर और साफ हो पाएगी. फिलहाल, पूरा इलाका इस दुखद घटना से सदमे में है, और लोग यह समझ नहीं पा रहे कि एक माँ अपनी ही मासूम बेटियों के साथ ऐसा कैसे कर सकती है.