menu-icon
India Daily

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में एक्टिव क्यों नहीं राहुल गांधी, क्या है सच...जानें Inside Story

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. लेकिन इस बीच खबरें ऐसी भी हैं कि कांग्रेस के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है.

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में एक्टिव क्यों नहीं राहुल गांधी, क्या है सच...जानें Inside Story

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इस बात को तब और बल मिल जाता है जब राजस्थान सरकार के पोस्टर बैनर पर सीएम गहलोत के अलावा कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर नहीं है. चाहे वो प्रदेश में लगे महंगाई राहत कैंप के बैनर पोस्टर हो या फिर हाल ही में जारी किया गया विजन-2030 का दस्तावेज. तो चलिए इस रिपोर्ट इसी की पड़ताल करते हैं.

सिर्फ गहलोत की तस्वीर

गहलोत सरकार ने 24 अप्रैल से 24 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया था. बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा को घेरते हुए गहलोत सरकार का ये बड़ा दांव था. कैंप की शुरुआत करने से पहले पूरे प्रदेश में गुलाबी रंग के पोस्टर लगाए गए. इनमें सिर्फ सीएम गहलोत की तस्वीर थी, देशभर में कांग्रेस का मुख्य चेहरा माने जाने वाले राहुल गांधी को इसमें जगह नहीं दी गई थी.

यहां भी अकेले नजर आए गहलोत

6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजन-2030 का डॉक्यूमेंट जारी किया. चुनाव से पहले इस डॉक्यूमेंट के जरिए गहलोत ने अपने विजन को जनता के सामने रखा और कई घोषणाएं की. सरकार ने दावा किया कि इस डॉक्यूमेंट में 3.33 करोड़ सुझावों को संकलित किया गया है. चुनाव से पहले जारी किए गए इस डॉक्यूमेंट के कवर पेज पर भी सिर्फ सीएम गहलोत की ही तस्वीर थी.  

rahul gandhi-19
 

'नहीं हुई बात'

23 सितंबर को राहुल गांधी जयपुर दौरे पर आए थे और एक सभा को संबोधित किया था. इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. ये सब मीडिया के कैमरों के सामने हुआ. लेकिन इसको बाद जो हुआ वो भी जान लीजिए. सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट से सभी नेता एक साथ बाहर निकले और होटल रामबाग पैलेस पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी और अशोक गहलोत अलग-अलग कमरे में रहे. दोनों नेताओं के बीच किसी तरह की कोई बात नहीं हुई.  

राहुल गांधी की फिसली जुबान

बता दें कि  हाल ही में कांग्रेस की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में उनकी सरकार जा रही है. जबकि मध्य प्रदेश में तो बीजेपी की सरकार है और राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. इसके तुरंत बाद राहुल ने अपने शब्दों को सही करते हुए माफी मांगी और कहा 'सॉरी उल्टा बोल दिया'. अब सियासी तौर पर राहुल के इस बयान के मायने भी निकाले जा रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: MP Assembly Election: कमलनाथ ने CM शिवराज पर कसा तंज, बोले- BJP के पास कहने को कुछ नहीं

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें