MP Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा, 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. इस बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर तंज कसा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता राज्य से भारतीय जनता पार्टी की विदाई कर देगी.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "समय आ गया है जब झूठ और घोषणाओं की मशीन बंद होने वाली है. पिछले 18 वर्षों में, मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश को 'चौपट राज्य' बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान को विदाई देगी. भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को भी इसका एहसास हो गया है, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.''
#WATCH | Former Madhya Pradesh CM and Congress State President Kamal Nath says "Time has come when the machine of lies and announcements is going to be shut. The people of Madhya Pradesh will bid farewell to Shivraj Singh Chouhan, who made MP a 'choupat state' in the last 18… pic.twitter.com/bbT9YN7Z5C
— ANI (@ANI) October 10, 2023
इससे पहले भी कमलनाथ ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा था, ''मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं. ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब खुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, खुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आंख में आंसू नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की खुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है.''
हाल ही में कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए ये भी कहा था कि भाजपा सरकार 'दो महीने की मेहमान' है. 'मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. सिस्टम भ्रष्टाचार का तंत्र बन गया है. मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है या भ्रष्टाचार का शिकार है. पैसा दो, काम पाओ, ये उनका नारा बन गया है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में अभेद्य होगी सुरक्षा, धमकी मिलने के बाद NSG भी है तैयार