Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एंट्री हो गई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर सियासी हमले किए हैं. कांग्रेस नेता को आड़े हाथ लेते हुए ओवैसी ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं, जहां औवेसी जाते हैं हमें नुकसान करते हैं. लेकिन मैं तो अमेठी नहीं गया तो राहुल कैसे हार गए.
जयपुर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है वो पीएम मोदी को भी अपना हीरो मानता है और उन्हें वोट देता है. जब हम चुनाव लड़ते हैं तो हम पर इल्जाम लगाया जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए आ गया. मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि मैं तो पहली बार राजस्थान में आकर चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन इससे पहले बीजेपी किसकी वजह से जीती? इसका जवाब कांग्रेस नहीं दे पाएगी लेकिन वे शुरू हो जाएंगे कि ओवैसी आया और भड़काऊ भाषण दे दिया.'
#WATCH Jaipur, Rajasthan: In a public meeting, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "If your goal is to defeat PM Modi, then it is also my aim that Narendra Modi never becomes the PM again. If I ask you if you have ever voted for the BJP, you would deny it... Then how does the BJP… pic.twitter.com/pOSOsWIbCm
— ANI (@ANI) October 22, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मेरा मकसद है नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री ना बनें. राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी जुड़वा भाई हैं और धोखा दे रहे हैं. इंटरनेट पर देख लो UAPA के कानून नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों ने मिलकर बनाया है.'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'नफरत अपने चरम पर है. मैं जानता हूं कि बीजेपी अल्पसंख्यकों में मुसलमानों का सफाया करना चाहती है. आए दिन राजस्थान और प्रदेशों में मॉब लिंचिंग होती है. हमारी बहनों को हिजाब पहनकर कॉलेज जाते हुए रोका गया. आपको तकलीफों का सामना करना पड़ता है. आए दिन हमारी बेइज्जती की जाती है.'
पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए ओवैसी ने कहा कि, 2014 से नरेंद्र मोदी पीएम बने, तब से नफरत बढ़ी है. मेरा मकसद है कि मोदी कभी दोबारा भारत के पीएम ना बनें. उन्होंने कहा, राजस्थान में बीजेपी कैसे कामयाब होती है. अशोक गहलोत और राहुल का वोटर पीएम मोदी को भी वोट देता है. ये कहते हैं औवेसी वोट काटने आ गया. उन्होंने कहा, जब अशोक गहलोत चुनाव हार जाएं तो वो मेरे साथ हैदराबाद आएं, मैं उनको दिखाउंगा कि वहां पर मुसलमानो के लिए कितना काम किया गया है. इसको सियासी ताकत का इस्तेमाल कहते है. वहां 1 लाख 30 हजार बच्चियां स्कूलों में फ्री में पढ़ती हैं.
यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2023: कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी का दिखेगा असर, बिखर जाएगा INDI गठबंधन?