menu-icon
India Daily

क्रिसमस-न्यू ईयर पर रेलवे का बड़ा तोहफा, 9 जोन में 138 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना; यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए देश के 9 रेलवे जोन में कुल 138 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है.

Anuj
Edited By: Anuj
 A plan has been made to run 138 special trains during Christmas and New Year

नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर देने के लिए देश के 9 रेलवे जोन में कुल 138 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई गई है. इन ट्रेनों के जरिए कुल 650 अतिरिक्त ट्रिप्स को मंजूरी दी गई है, जिनमें से अब तक 244 ट्रिप्स की अधिसूचना जारी की जा चुकी है.

रेल मंत्रालय ने क्या कहा?

रेल मंत्रालय का कहना है कि इस खास पहल का उद्देश्य यात्रियों को भीड़ से राहत देना, कन्फर्म सीटों की उपलब्धता बढ़ाना और सफर को सुविधाजनक बनाना है. इससे लोग बिना किसी परेशानी के अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस और नए साल का त्योहार मना सकेंगे.

पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे की अहम भूमिका

स्पेशल ट्रेनों के संचालन में पश्चिम रेलवे सबसे आगे नजर आ रहा है. पश्चिम रेलवे द्वारा 26 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके तहत 226 ट्रिप्स को मंजूरी मिली है. इनमें से 72 ट्रिप्स की जानकारी पहले ही जारी कर दी गई है. वहीं, सेंट्रल रेलवे भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. सेंट्रल रेलवे द्वारा 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए 18 स्वीकृत ट्रिप्स, 76 ट्रिप्स पहले ही अधिसूचित है. इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं.

प्रमुख रूट्स पर खास इंतजाम

त्यौहारी सीजन में सबसे अधिक भीड़ वाले रूट्स में मुंबई–गोवा (कोंकण) मार्ग शामिल है. इस रूट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से करमाली और मडगांव के बीच डेली और वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे गोवा के समुद्री पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

इसके साथ ही मुंबई–नागपुर, पुणे–सांगानेर, दिल्ली, हावड़ा, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और मंगलुरु जैसे व्यस्त और लोकप्रिय रूट्स पर भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को वेटिंग लिस्ट और भीड़ की समस्या से बचाया जा सके.

यात्रियों को मिलने वाले फायदे

इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और आरक्षित कोचों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी. CSMT–करमाली, LTT–तिरुवनंतपुरम, पुणे–सांगानेर और CSMT–नागपुर जैसी कई स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देंगी. भारतीय रेलवे का यह कदम न सिर्फ यात्रियों की परेशानी को कम करेगा, बल्कि देश के विभिन्न शहरों, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों को बेहतर तरीके से जोड़ेगा. इससे क्रिसमस और न्यू ईयर 2026 का सफर लोगों के लिए यादगार और तनावमुक्त बन सकेगा.