menu-icon
India Daily

'हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स को हम...', NEET पर बोलते ही स्पीकर ने राहुल गांधी को क्यों टोक दिया?

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर आज संसद में खूब हंगामा हुआ. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसके बारे में संसद में बोलने की कोशिश भी की लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया. अब कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि लोकसभा में राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे को NEET पर बोलने से न सिर्फ रोका गया बल्कि उनका माइक भी बंद कर दिया गया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला राहुल गांधी को टोकते दिख रहे हैं.

राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के लिए खड़े हुए थे. इसी को लेकर स्पीकर ने उनसे कहा कि आपको इन मुद्दों पर बोलने का भरपूर समय भी मिलेगा और सरकार जवाब भी देगी लेकिन अभी सिर्फ अभिभाषण पर ही बोलिए. इस पर राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स जो हैं, उनको हम ज्वाइंट मैसेज देना चाहते थे विपक्ष और सरकार की ओर से कि इस मुद्दे को हम जरूरी मानते हैं और इसीलिए हमने सोचा था कि स्टूडेंट्स की इज्जत करने के लिए हम नीट पर चर्चा करेंगे.'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान अडजर्नमेंट और प्रश्न काल नहीं चलेंगे, यह पहले भी बताया गया था. उन्होंने सांसदों से कहा कि आप सभी मुद्दों को उठा सकते हैं लेकिन संक्षिप्त में उठाइए.


Icon News Hub