Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही सप्ताह शेष रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने बताया कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा होता है, राहुल गांधी वहां पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं. निजामुद्दीन ने कहा, "वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को शाम 5.30 बजे सीलमपुर में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' के नारे के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेंगे."
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होना है, इसके साथ ही 8 फरवरी को मतगणना होगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. चुनाव की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है. कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है.
AAP-कांग्रेस अलग-अलग लड़ रहीं चुनाव
दिल्ली का चुनाव इस बार काफी रोचक होने वाला है, क्योंकि इंडिया गठबंधन में AAP और कांग्रेस दोनों साथ हैं. लेकिन दिल्ली के चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में लौटने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाएं की है.
दिल्ली में फ्री की योजनाओं का एलान
दूसरी तरफ कांग्रेस ने एलान किया है कि वह युवाओं को 8500 रुपये बेरोजगारी भत्ता के रूप में देंगे. इसके साथ ही सभी महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देंगे. इसी तरह की आप ने भी कई योजनाएं लागू करने की बात कही है. दूसरी तरफ बीजेपी इस तरह की योजनाओं को 'फ्री की रेवड़ी' बताती है.