USA Wildfire: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजेलिस में भारी तबाही मचाई है. लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं, जिनमें हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. यह आग अब तक हॉलीवुड हिल्स तक फैल चुकी है और अधिकारियों के अनुसार, आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
इस भीषण आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों इमारतें जल चुकी हैं. आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में भारी तबाही मचाई है, जिससे 12,000 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा, कई महंगे घर, जो सांता मोनिका और प्रशांत महासागर के बीच बने थे, भी आग की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि मालिबू के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संकट को देखते हुए अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है. वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर पर आरोप लगाया कि वे आग बुझाने में नाकाम रहे हैं. हॉलीवुड में कई बड़े इवेंट रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें पामेला एंडरसन की फिल्म का प्रीमियर भी शामिल है. इसके अलावा, 97वें अकादमी पुरस्कार के नामांकन की घोषणा भी अब 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है.
आग से होने वाले नुकसान का अनुमान 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक लगाया जा रहा है. लॉस एंजिल्स जैसे महंगे इलाके में कई सेलिब्रिटी के घर भी आग में जलकर राख हो गए हैं.
आग से प्रभावित हुए क्षेत्रों में राहत कार्य भी जारी हैं. हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और उनके बेटे नॉक्स ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए भोजन और पानी की खरीदारी की. वहीं, जेमी ली कर्टिस और उनके पति क्रिस्टोफर गेस्ट ने आग पीड़ितों के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान किया. काइली जेनर, मार्क जुकरबर्ग, प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल जैसे नामचीन हस्तियों ने भी लोकल रिलीफ ऑर्गेनाइजेशन्स को मदद दी है.
इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए वॉलिंटियर काम करने वाली अभिनेत्री जेनिफर गार्नर ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के साथ मिलकर भोजन बांटा.