menu-icon
India Daily
share--v1

China Map: चीन के नए नक्शे पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, कहा- चीन ने भारत की जमीन छीनी, पीएम को इस पर बोलना चाहिए

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के मामले पर पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
China Map: चीन के नए नक्शे पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, कहा- चीन ने भारत की जमीन छीनी, पीएम को इस पर बोलना चाहिए

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के मामले पर पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने बीते दिनों एक नक्शा जारी किया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के कई क्षेत्र को अपना हिस्सा बताया था.

पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं- राहुल
दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं कई सालों से कह रहा हूं कि चीन ने हमारी जमीन छीनी है लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया गया है, जो पूरी तरह से झूठ. उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय भूमि पर घुसपैठ की है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: दिल्ली के भजनपुरा में Amazon के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

चीन की ओर से जारी नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना बताए जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि नक्शे का सवाल बहुत गंभीर है. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. पीएम मोदी को इस मुद्दे पर कुछ बोलना चाहिए.

राहुल गांधी ने ये बातें दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त कही जब वह कर्नाटक दौरे पर जा रहे थे. दरअसल, कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना की तहत परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, मैसूर में गृहलक्ष्मी योजना का करेंगे शुभारंभ