menu-icon
India Daily

'भगवान जाने सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं हुआ...', अब रेवंत रेड्डी के बयान पर मचा हंगामा

Revanth Reddy: पुलवामा हमले के बदले में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे हंगामा हो गया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Revanth Reddy
Courtesy: Social Media

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के एक बयान पर हंगामा हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान रेवंत रेड्डी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भगवान जाने सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं. अब रेवंत रेड्डी के इसी बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है. इस पर बीजेपी नेता ने धर्मापुरी अरविंद ने कहा है कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक गलत है तो अभिनंदन क्या वहां पिकनिक मनाने गए थे? बीजेपी के एक और नेता ने कहा है कि कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी आज हाशिए पर चली गई है. 

रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान कहा, 'जिन बातों पर हम सवाल करते हैं, उन पर वह जय श्री राम बोल देते हैं. हर चीज पर उनका एक ही जवाब है जय श्री राम. मोदी के लिए सब कुछ राजनीति है, सब कुछ चुनाव जीतने का तरीका है. यह सोच देश के लिए ठीक नहीं है. पुलवामा हमला उदाहरण है कि वे फेल हुए. आईबी जैसी एजेंसियां क्या कर रही हैं? पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा लिया. यहां मेरा सवाल है कि पुलवामा हमला आखिर हुआ ही क्यों?'

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल?

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते रेवंत रेड्डी ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं, भगवान जाने सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं, किसी को इसके बारे में नहीं पता है.' बता दें कि रेवंत रेड्डी से पहले कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा चुके हैं. इतना ही नहीं, कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि सरकार को इसका सबूत देना चाहिए.

अब रेवंत रेड्डी के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी नेता धर्मापुरी अरविंद ने कहा, 'मेरी सलाह है कि रेवंत रेड्डी बार-बार आप पार्टी मत बदलिए. अगर सर्जिकल स्ट्राइक गलत है तो अभिनंदन वर्धमान क्या पिकनिक के लिए गए थे क्या? थोड़ा तो दिमाग लगाकर पूछो, इसीलिए मैं कहता हूं कि इन लोगों के मन में थोड़ा सा भी राष्ट्रवादी नेचर नहीं है. कुछ तो दिमाग लगाकर सोचो यार, मेरे दोस्त हो तुम, तुम्हारी बेइज्जती हो रही मेरी भी बेइज्जती हो रही है.'