menu-icon
India Daily

आटे के लिए सड़क पर उतरी PoK की जनता, पाकिस्तान सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

POK Protest: पीओके में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.

India Daily Live
आटे के लिए सड़क पर उतरी PoK की जनता, पाकिस्तान सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

POK Protest: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में इन दिनों जनता महंगाई, बिजली कटौती को लेकर सड़कों पर उतरी है. बड़ी संख्या में लोग इन मुद्दों पर सरकारी मशीनरी के खिलाफ लामबंद हुए हैं. अवामी एक्शन कमेटी ने इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. हालांकि यह विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब मुजफ्फराबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर दी. 

माीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से बिजली की आपूर्ति करने और महंगाई से राहत देने के लिए इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. प्रदर्शनकारियों ने गेहूं के आंटे पर सब्सिडी की मांग की. विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पाक सरकार को हिंसक कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने छापेमारी के बाद कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जिस वजह से हड़ताल का दायरा और व्यापक हो गया. 


प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच कई इलाकों में झड़प होने की भी खबर सामने आई है. मुजफ्फाराबाद, दादियाल, पीओके के अन्य हिस्सों में यह हिंसक झड़पें हुई हैं. इससे पहले सरकार ने प्रदर्शन को दबाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. मीरपुर जिले में झड़प के बाद इलाके की स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है. पाकिस्तान ने इस इलाके में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया और धारा 144 भी लगा दी.