menu-icon
India Daily

पंजाब के सीएम मान का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, AAP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार

Bhagwant Maan Chhatisgarh Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
पंजाब के सीएम मान का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, AAP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार

Bhagwant Maan Chhatisgarh Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज और कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे. अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सीएम मान कवर्धा, बिलासपुर और कांकेर में पार्टी की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार कर लोगों से मतदान करने की अपील करेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कवर्धा से आप उम्मीदवार राजा खड्ग राज सिंह और बिलासपुर से आप उम्मीदवार उज्वला कराडे के समर्थन में प्रचार करेंगे. इसके बाद सीएम मान कल यानी 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के समर्थन में प्रचार करेंगे.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर की नक्काशी की तस्वीर आई सामने, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया हवाई सर्वेक्षण

सीएम के दौरे की तैयारी पूरी

सीएम भगवंत मान के दौरे को सफल बनाने के लिए 26 अक्टूबर से ही प्रदेश प्रभारी संजीव झा रायपुर में डेरा डाले हुए हैं. संजीव झा ने उन सभी क्षेत्रों का दौरा किया है जहां सीएम मान का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम भगवंत मान के इस चुनावी दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.