menu-icon
India Daily
share--v1

सनातन पर जारी है सियासी संग्राम, प्रियांक खड़गे का बड़ा बयान, बोला- 'जिस धर्म में समानता नहीं, वो बीमारी जैसा....'

Priyank Kharge On Sanatana Dharma: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे का है. प्रिंयाक खड़गे ने इशारों ही इशारों में उदयनिधि स्टालिन का समर्थन किया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
सनातन पर जारी है सियासी संग्राम, प्रियांक खड़गे का बड़ा बयान, बोला- 'जिस धर्म में समानता नहीं, वो बीमारी जैसा....'

नई दिल्ली: सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन की ओर से दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम महीं ले रहा है. इस बयान को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी डीएमके और विपक्षी गठबंधन पर हमलावर रुख अपनाये हुए है. तो वहीं उदयनिधि स्टालिन के समर्थन में भी कई नेता सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में ताजा नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खड़गे का है. प्रिंयाक खड़गे ने इशारों ही इशारों में उदयनिधि स्टालिन का समर्थन किया है.

"जिस धर्म में समानता नहीं, वो बीमारी जैसा"

प्रिंयाक खड़गे ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपके पास मानव होने की गरिमा है वह धर्म नहीं है. कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है"

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रिंयाक खरगे ने किसी धर्म का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़ी बातें कह डाली.

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जारी है विवाद

उदयनिधि स्टालिन के बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टालिन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि "मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म को मिटाओ' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं. कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है"

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी DMK के साथ गठबंधन रखते हैं जारी तो मान लेंगे हिंदू विरोधी...', सनातन पर संग्राम के बीच CM सरमा का बड़ा बयान