menu-icon
India Daily
share--v1

'राहुल गांधी DMK के साथ गठबंधन रखते हैं जारी तो मान लेंगे हिंदू विरोधी...', सनातन पर संग्राम के बीच CM सरमा का बड़ा बयान

Udhayanidhi Stalin Remarks: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म की टिप्पणी को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
'राहुल गांधी DMK के साथ गठबंधन रखते हैं जारी तो मान लेंगे हिंदू विरोधी...', सनातन पर संग्राम के बीच CM सरमा का बड़ा बयान

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म की टिप्पणी को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की निंदा नहीं करना चाहते क्योंकि उन्होंने खुद को बेनकाब कर दिया है.

"मैं उदयनिधि स्टालिन की निंदा नहीं करना चाहता"

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "मैंने उस राजनेता का बयान सुना है और यही बयान कांग्रेस के एक सांसद पी. चिदंबरम ने भी जारी किया था. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी इसी तरह का बयान देखा है. मैं तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की निंदा नहीं करना चाहता क्योंकि उन्होंने खुद को बेनकाब कर दिया है लेकिन सवाल ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी अभी भी डीएमके के साथ गठबंधन में रहेगी. यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए एक परीक्षा है. उन्हें फैसला लेना होगा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं या नहीं. यदि वह कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और डीएमके के साथ अपना गठबंधन नहीं तोड़ते हैं, तो लोग मान लेंगे कि ये लोग हिंदू विरोधी हैं. इन्हें सनातन, हिंदू धर्म पसंद नहीं है"

सोशल मीडिया पर बयान वायरल

उदयनिधि स्टालिन के बयान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टालिन ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि "मैं सम्मेलन को 'सनातन धर्म का विरोध' करने के बजाय 'सनातन धर्म को मिटाओ' कहने के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं. कुछ चीजें हैं जिसे खत्म करना है, हम केवल विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना का हम विरोध नहीं कर सकते बल्कि इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है"

यह भी पढ़ें: 'शिवराज के पाप का भर गया घड़ा...सजा भगवान महाकाल और महाकालरूपी जनता देगी...',सुरजेवाल का तीखा जुबानी हमला