menu-icon
India Daily

PM Modi Mann Ki Baat: गणतंत्र दिवस से पहले मन की बात कहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुबह 11 बजे से करेंगे देश से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड के जरिए देश और विदेश के लोगों को संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस से पहले होने वाला यह कार्यक्रम कई अहम संदेशों और राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्रित रहने की उम्मीद है.

babli
Edited By: Babli Rautela
PM Modi Mann Ki Baat: गणतंत्र दिवस से पहले मन की बात कहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुबह 11 बजे से करेंगे देश से संवाद
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: देशभर की निगाहें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर टिकी हुई हैं. आज सुबह 11 बजे मन की बात का 130वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले होने के कारण इस कार्यक्रम को बेहद खास माना जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री इस दौरान देश के नागरिकों को एकजुटता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े अहम संदेश देंगे.

मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी हर महीने देश और विदेश में बसे भारतीयों से सीधे संवाद करते हैं. इस मंच पर प्रधानमंत्री समाज से जुड़े मुद्दों सांस्कृतिक पहल और जनभागीदारी से जुड़े प्रयासों की चर्चा करते हैं. 130वें एपिसोड में भी ऐसे कई विषय सामने आ सकते हैं जो आम लोगों से सीधे जुड़े हों.

गणतंत्र दिवस से पहले प्रधानमंत्री की मन की बात

गणतंत्र दिवस से पहले मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होना इसे और भी महत्वपूर्ण बना देता है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री देश की लोकतांत्रिक ताकत संविधान और नागरिक कर्तव्यों पर विशेष जोर दे सकते हैं. इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति और सामाजिक एकता से जुड़े संदेश भी कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं.

मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में भाजपा नेता और मुख्यमंत्री भी इसे सामूहिक रूप से सुनते नजर आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज मथुरा में अक्षय पात्र परिसर में मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे के दूसरे दिन कांसाबेल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे भाजपा कार्यालय जाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनना संगठनात्मक मजबूती का संकेत माना जा रहा है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के हामुखेड़ी स्थित विकलांग आवासीय विद्यालय में आयोजित हर क्षमता को उड़ान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम के श्रवण में भी भाग लेंगे. यह कार्यक्रम सामाजिक समावेशन और दिव्यांग सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है. मन की बात कार्यक्रम की एक खास बात यह है कि इसमें आम नागरिकों के सुझावों और अनुभवों को भी शामिल किया जाता है. प्रधानमंत्री कई बार ऐसे लोगों का जिक्र करते हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल पेश की है. इससे आम लोगों को भी प्रेरणा मिलती है.

क्यों खास है मन की बात कार्यक्रम

मन की बात सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं बल्कि जनसंवाद का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और सरकारी योजनाओं के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी बात करते हैं. यही वजह है कि हर एपिसोड को बड़ी संख्या में लोग सुनते हैं.

130वें एपिसोड को लेकर लोगों में खास उत्साह है. देशभर में स्कूल कॉलेज सामाजिक संस्थाएं और पार्टी कार्यालयों में सामूहिक श्रवण की तैयारी की गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज के कार्यक्रम में युवाओं महिलाओं और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी की भूमिका पर जोर दे सकते हैं.