मुंबई: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर इन दिनों चर्चा में है. मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है. सांगली के विज्ञान माने द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों को पलाश ने पूरी तरह झूठा और मानहानिकारक बताया है. इसी के साथ उन्होंने इस मामले में दस करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेज दिया है.
यह पूरा मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ जब विज्ञान माने ने पलाश मुच्छल पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया. आरोप सामने आते ही यह मुद्दा तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन गया. कई यूजर्स ने बिना तथ्य जाने अपनी राय देनी शुरू कर दी जिससे विवाद और गहराता चला गया.
पलाश मुच्छल ने इस पूरे विवाद पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. पलाश ने यह भी बताया कि इस तरह के झूठे आरोप किसी की छवि और करियर दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
पलाश ने जानकारी दी कि उनके वकील श्रेयांश मिथर ने विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि ये आरोप जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं. पलाश का कहना है कि वह इस मामले में पीछे हटने वाले नहीं हैं और कानूनी लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि लीगल नोटिस भेजने से एक दिन पहले ही पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि बेबुनियाद आरोपों को वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि मामला जल्द ही अदालत तक पहुंचेगा.
विज्ञान माने एक एक्टर और निर्माता हैं जिन्होंने मुख्य रूप से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. इसके साथ ही वह राजनीति से भी जुड़े रहे हैं. वर्ष दो हजार चौबीस में उन्होंने वंचित बहुजन आघाड़ी पार्टी की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था. सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं और उनके बयान अक्सर चर्चा में रहते हैं.
विज्ञान माने द्वारा लगाए गए आरोपों में निजी जीवन से जुड़ी बातें भी शामिल थीं. इन दावों ने विवाद को और ज्यादा गंभीर बना दिया. सोशल मीडिया पर इन बयानों के बाद दोनों पक्षों के समर्थक आमने सामने आ गए और मामला तेजी से फैलता चला गया.