नई दिल्ली: बसंत पंचमी के शुभ दिन पर मौसम ने भी करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज हवा के साथ बारिश ने प्रदूषण को भी कम किया है . मौसम बदलने के कारण लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. हालांकि यह कुछ पल की खुशी लोगों के लिए नई मुसीबत भी लेकर आई.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद तगड़ा जाम देखने को मिला. दिल्ली-गुरग्राम हाइवे पर भारी जाम दिखा. लोगों की गाड़ियों घंटों तक कतार में लगी रही. जिसकी वजह से स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लोग खुश नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम के कारण लोग घंटो तक एक जगह पर रुके रहें. दफ्तरों और स्कूल में भी पहुंचने में लेट हुआ. सर्दी की पहली बारिश लोगों का मूड तो अच्छा की लेकिन कहीं-कहीं पानी भी जमने लगें. दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं पहाड़ो में भी मौसम ने रुख बदल लिया है. हिमाचल और उत्तराखंड में पर्यटकों को बर्फबारी देखने को मौका मिला है. हालांकि इस बारिश के कारण दिल्ली में चल रहे गणतंत्र दिवस की तैयारी में रुकावट आई है. 26 जनवरी को परेड होना है, जिसके लिए रिहर्सल किया जा रहा है, ऐसे में बारिश ने दिक्कत बढ़ा दी है.
Delhi: Continuous drizzle in Delhi-NCR since morning has caused heavy traffic congestion on the Delhi-Gurugram Highway pic.twitter.com/88jgAMxZ9v
— IANS (@ians_india) January 23, 2026Also Read
IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ना केवल दिल्ली बल्कि राजधानी के सटे कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाली है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में भी कंपकंपी बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. अगले 24 घंटों तक लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. बारिश के साथ तेज हवाएं आपके तबीयत को खराब कर सकती है, ऐसे में पूरे कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है. थोड़ी सी गलती आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. ऐसे में घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें.