menu-icon
India Daily

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की हुई बात, यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने लिखा कि मैक्रों के साथ अपनी बातचीत को अच्छा रहा. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया. यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pm modi macron
Courtesy: Social Media

PM Modi-Emanuel Macron: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन में युद्ध को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने लिखा कि मैक्रों के साथ अपनी बातचीत को अच्छा रहा. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया. यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी.

यूरोपीय नेताओं ने पीएम मोदी से किया संपर्क

यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी से संपर्क किया है, क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं. एक दिन पहले यूरोपीय नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर बातचीत के बाद, यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रूस को उसके आक्रामक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने और शांति की दिशा में मार्ग बनाने में मदद करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला था.

चीन में मिले थे पीएम मोदी और पुतिन

पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपित ववोदिमीर जेलेंस्की के साथ संपर्क में हैं. चीन के तिआनजिन में हुए एससीओ सम्मेलन में पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात की थी. इससे पहले 11 अगस्त को भी प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच ऐसी ही बातचीत हुई थी.