menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली बाढ़ को लेकर सियासत शुरू,केजरीवाल सरकार के आरोपों पर नित्यानंद राय का जवाब- राजनीति न करे दिल्ली सरकार

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए समय रहते एनडीआरएफ की टीम नहीं भेजी गई.

auth-image
Avinash Kumar Singh
दिल्ली बाढ़ को लेकर सियासत शुरू,केजरीवाल सरकार के आरोपों पर नित्यानंद राय का जवाब- राजनीति न करे दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए समय रहते एनडीआरएफ की टीम नहीं भेजी गई. जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा कि इस पर राजनीति करने के बजाय हम सब को मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. हम आवश्यकता के अनुसार बाढ़ ग्रस्त इलाकों  में एनडीआरएफ की टीम भेज रहे हैं. फिलहाल दिल्ली में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई है.

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने बयान में आगे जानकारी देते हुए बताया कि 4,346 लोगों को अभी तक राहत बचाव काम के जरिए बचाया गया है और सुरक्षित जगहों पर पंहुचा दिया गया है. राहत शिवरों में 179 जानवरों को भी सुरक्षित रखा गया है.

यह भी पढ़ें: पूरी हो गई अजित पवार की मुराद, खत्म हुआ महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंस

"दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर कर रही है राजनीति"

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सरकार को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रत्येक मुद्दे पर राजनीति करती है लेकिन यह लोगों की जिंदगी से जुड़ा हुआ मसला है और इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. दिल्ली की बेकार संरचना की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हुआ है. जिसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. आप की केजरीवाल सरकार इस मुद्दे पर झूठ की राजनीति कर रही है जो संकट के इस समय नहीं होने चाहिए.फिलहाल बाढ़ के इस पूरे हालात पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में NDRF की टीमें तैनात

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज झूठ बोल रहे हैं. .ये पूरा देश और दिल्ली देख रही है. हमें दिल्ली की चिंता है न कि राजनीति करने की. फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है. दिल्ली को जितनी जरूरत होगी. एनडीआरएफ की टीम यहां तैनात की जाएगी. अगर दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है तो यह राजनीति का समय नहीं है और इस समय राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा, साउथ ईस्ट दिल्ली में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मध्य दिल्ली में चार टीमें, उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन टीमें, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में चार टीमें और शाहदरा में एक टीम तैनात की गई है.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर जिले में बाढ़ से तबाही का मंजर, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके लगाया गंभीर आरोप  

दरअसल दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि अधिकारियों से कई बार अनुरोध करने के बाद भी केंद्र सरकार ने रात में एनडीआरएफ की टीम नहीं भेजी. जिसके जवाब में केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदम के बारे में जानकारी साझा की है.