menu-icon
India Daily

नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज किया पॉक्सो का मामला, वजह उड़ा देगी होश

मुंबई के एक होटल में गुजरात के सूरत का रहने वाला शख्स संजय कुमार रामजीभाई तिवारी (42) दिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गया. नाबालिग की शिकायत पर मृतक के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Police registered POCSO case against deceased on complaint of minor girl IN MUMBAI

Mumbai News: डीबी मार्ग इलाके में स्थित एक होटल में गुजरात के सूरत के निवासी संजय कुमार रामजीभाई तिवारी (42) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तिवारी को जे जे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार, मृतक के साथ एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की भी कमरे में मौजूद थी. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना शनिवार को शाम करीब 6:15 बजे हुई, जब होटल सुपर के प्रबंधक ने अधिकारियों को सूचित किया कि एक अतिथि अपने कमरे में बेहोश पाया गया है.

जबरन मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, तिवारी की पहचान के बाद लड़की की मां से पूछताछ की गई, जिसने आरोप लगाया कि तिवारी ने उसकी बेटी के साथ जबरन मारपीट की थी. इस बयान के आधार पर पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) और POCSO अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

कई धाराओं में मामला दर्ज

डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मृतक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 64(1), 65(1), 336(2), 336(3) और 340(2) के साथ-साथ पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 8 और 10 के तहत केस दर्ज किए हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक की मौत की असली वजह सामने आएगी.