menu-icon
India Daily

PM मोदी आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

यह यात्रा शाम को शहर के हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद अहमदाबाद में नरोदा से निकोल तक 3 किलोमीटर के रोड शो के साथ शुरू होगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
PM Narendra Modi
Courtesy: X@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 अगस्त 2025) को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे 5,477 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि, यह दौरा गुजरात के शहरी विकास, रेलवे, सड़क, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्रों में नए अवसरों को बढ़ावा देगा. वहीं, पीएम मोदी की यह यात्रा शाम को शहर के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अहमदाबाद में नरोदा से निकोल तक 3 किलोमीटर के रोड शो के साथ शुरू होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री का दौरा अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नरोदा से निकोल तक 3 किलोमीटर लंबे रोडशो के साथ शुरू होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरकारी प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने बताया कि रोडशो मार्ग और निकोल के आयोजन स्थल पर लगभग एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. निकोल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. 

जानें PM मोदी किन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण!

इस अवसर पर मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अहमदाबाद के रामापीर टेकरा स्लम क्षेत्र में 133.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,449 मकानों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना इन-सिटू स्लम पुनर्विकास योजना का हिस्सा है, जो शहरी गरीबों के लिए बेहतर आवास सुनिश्चित करती है.

सड़क और जल आपूर्ति में सुधार

प्रधानमंत्री एसपी रिंग रोड के उन्नयन के लिए शिलान्यास करेंगे, जिसे चार लेन से छह लेन की नियंत्रित-प्रवेश एक्सप्रेसवे में दो चरणों में बदला जाएगा. यह परियोजना हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के तहत पूरी होगी. इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत दस्क्रोई तालुका में 27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जल पंपिंग स्टेशन और 23 किलोमीटर लंबी ट्रंक मेन पाइपलाइन का उद्घाटन होगा, जो अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण क्षेत्र के 10 गांवों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करेगा.

अहमदाबाद शहर में मोदी शेला, मणिपुर, गोधवी, सनाथल और तेलव के लिए स्टॉर्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम, लॉ गार्डन और मिठाखाली प्रेसिंक्ट के विकास, थलतेज, नारनपुरा और चांदखेड़ा वार्डों में नए जल वितरण स्टेशनों, सरखेज में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और साबरमती-अहमदाबाद स्टेशनों के बीच रेलवे ओवरब्रिज के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इसके अतिरिक्त, कलाना-छरोडी में टीपी योजनाओं 139/सी, 141 और 144 के तहत 24 और 30 मीटर की सड़कों को चार लेन में परिवर्तित करने की 38.25 करोड़ रुपये की परियोजना भी शुरू होगी.

गांधीनगर और मेहसाणा में विकास के काम शुरू

गांधीनगर में प्रधानमंत्री 281 करोड़ रुपये की शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें रंधेजा में सीवेज पंपिंग स्टेशन, पेठापुर में स्टॉर्मवाटर ड्रेनेज लाइन और ढोलकुवा से पंचेश्वर सर्कल तक मेट्रो रेल के समानांतर 72 करोड़ रुपये की सड़क शामिल है. इसके साथ ही कोबा, रायसन और रंदेसन में जल और सीवर लाइनों के कार्य और भट-मोटेरा लिंक रोड के नवीनीकरण का शुभारंभ होगा.

मेहसाणा जिले में 1,796 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू होंगी, जिनमें 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं शामिल हैं. इनमें 65 किलोमीटर के मेहसाणा-पालनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण, 37 किलोमीटर के कालोल-कादी-कटोसन लाइन का गेज परिवर्तन और 40 किलोमीटर के बेचराजी-रानुंज लाइन का विकास शामिल है. मोदी कटोसन रोड और साबरमती के बीच एक यात्री ट्रेन और बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे.

मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक क्रांति

मंगलवार (26 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पास हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन 'ई-विटारा' की उत्पादन लाइन का उद्घाटन करेंगे. वे हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन और 100 देशों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा, विरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण, अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन के अंडरपास और अहमदाबाद-विरमगाम सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन होगा.

 गुजरात में खुलेंगे नए आर्थिक अवसर 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि ये पहल शहरी विकास, रेलवे, सड़क, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि को गति देंगे, बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे और गुजरात में नए आर्थिक अवसर खोलेंगे.