menu-icon
India Daily

'कांग्रेस पर लगा इमरजेंसी का पाप कभी धुलने वाला नहीं', संविधान चर्चा पर बोले PM मोदी

विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “अच्छा होता कि इस विशेष सत्र में संविधान की शक्ति और विविधता के बारे में बात होती.”

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
लोकसभा में संविधान पर अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Courtesy: Social Media

PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (14 दिसंबर) को लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में उन्होंने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,'"हमारा संविधान भारत की एकता का आधार है. लेकिन आज़ादी के बाद विकृत मानसिकता या स्वार्थ की वजह से देश की एकता पर सबसे बड़ा प्रहार हुआ.

लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “विविधता में एकता भारत की संस्कृति रही है. लेकिन ग़ुलामी की छाया में रहने वाले लोगों ने और जो मानते थे कि भारत 1947 में ही पैदा हुआ था वे विविधता में विरोधाभास खोजते रहे. वे विविधता का उत्सव मानाने की बजाय उसके साथ ऐसा प्रयास करते रहे जिससे देश की एकता को ठेस पहुंचे.

आर्टिकल 370 देश की एकता के लिए रुकावट था

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 देश की एकता में रुकावट था. देश की एकता हमारी प्राथमिकता थी इसलिए अनुच्छेद 370 को हमने ज़मीन में गाड़ दिया. उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, 'जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था, उसी समय संविधान को नोच लिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया, और नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए. कांग्रेस के माथे पर ये पाप ऐसा है, जो कभी धुलने वाला नहीं है.'

विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर PM मोदी ने साधा निशाना

इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जब देश लोकतंत्र के 25 साल पूरे कर रहा था उसी समय देश में इमरजेंसी लगा दी गई.” विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “अच्छा होता कि इस विशेष सत्र में संविधान की शक्ति और विविधता के बारे में बात होती.”

"कांग्रेस को एक शब्द बहुत प्रिय है 'जुमला'.

भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस को एक शब्द बहुत प्रिय है. उनका सबसे प्रिय शब्द है - 'जुमला'... देश को पता है हिंदुस्तान में अगर सबसे बड़ा जुमला कोई था और वह 4 पीढ़ी ने चलाया, वह जुमला था - 'गरीबी हटाओ'. यह ऐसा जुमला था जिससे उनकी राजनीति की रोटी तो सेकी जाती थी, लेकिन गरीब का हाल ठीक नहीं होता था...