प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली कलम चला दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली कलम से यह फैसला लिया है कि देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की जाएगी. इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और DBT के जरिए दो-दो हजार रुपये उनके खाते में पहुंच जाएंगे. इस योजना के तहत किसानों को हर महीने 500 रुपये के हिसाब से सालाना 6 हजार रुपये देती है. इसके लिए साल भर में कुल 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जाते हैं.
इस फाइल पर दस्तखत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है. ऐसे में यह काफी अच्छा है कि कार्यभार संभालने के बाद जिस पहली फाइल पर दस्तखत किए वह किसानों के कल्याण से जुड़ी है. हम किसानों के लिए और कृषि क्षेत्र के लिए आगे भी इसी तरह काम करते रहना चाहते हैं.' बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू की गई थी और तब से अब तक यह जारी है.
#WATCH | PM Narendra Modi today took charge as the Prime Minister, in New Delhi.
— ANI (@ANI) June 10, 2024
After being sworn in as Prime Minister for the 3rd time, PM Narendra Modi signed his first file authorising the release of 17th instalment of PM Kisan Nidhi. This will benefit 9.3 crore farmers and… pic.twitter.com/G4ownB0NFh
तीसरी बार PM बने नरेंद्र मोदी
लोकसभा चुनाव में 2024 में बीजेपी को अकेले बहुमत न मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने एनडीए में शामिल सहयोगी पार्टियों की मदद से सरकार बना ली है. वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार को उनके साथ कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ले ली है और अब नई सरकार ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है. आज शाम को इस नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग भी होगी. चर्चाएं हैं कि पहली मीटिंग में नई सरकार कई बड़े फैसले भी ले सकती है.
बता दें कि फरवरी 2019 में शुरू हुई PM-KISAN सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तें अभी तक जारी की जा चुकी हैं. इन किस्तों के जरिए किसानों को अब तक कुल 2.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जाज चुके हैं. इस योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को फायदा मिलता है जिन के पास जमीनें हैं और वे खेती करते हैं.