गोवा के दक्षिणी इलाके पर्तगली में स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ ने अपने 550वें वर्ष में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम की 77 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया.
यह प्रतिमा प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा बनाई गई है और आयोजकों के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊंची राम मूर्ति है. इस समारोह में न केवल धार्मिक आस्था दिखाई दी, बल्कि मठ की विरासत और समाजसेवी परंपरा को भी नया स्वरूप मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह इस विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम ‘सर्ध पंचाशतमनोत्सव’ के तहत आयोजित किया गया, जिसमें 550 वर्ष पूरे कर रहे इस ऐतिहासिक मठ की परंपराओं को सम्मान दिया गया. प्रतिमा का डिजाइन और निर्माण मूर्तिकार राम सुतार ने किया, जिनकी रचनाएं देशभर में प्रसिद्ध हैं.
श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ गौड़ सरस्वत ब्राह्मण वैष्णव परंपरा का पहला मठ माना जाता है. यह द्बैत दर्शन का अनुसरण करता है, जिसकी स्थापना 13वीं शताब्दी में जगद्गुरु माधवाचार्य ने की थी. मठ कुशावती नदी के तट पर स्थित है और सदियों से एक आध्यात्मिक केंद्र रहा है.
प्रतिमा अनावरण के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्के का भी विमोचन किया. इस अवसर पर गोवा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक और पूरा राज्य मंत्रिमंडल मौजूद रहा. कार्यक्रम की भव्यता ने इसे ऐतिहासिक बना दिया.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Goa | Prime Minister Narendra Modi unveiled a 77-foot statue of Lord Ram made up of bronze at Shree Samsthan Gokarn Partagali Jeevottam Math.
— ANI (@ANI) November 28, 2025
The Prime Minister is visiting the math on the occasion of ‘Sardha Panchashatamanotsava’, the 550th-year celebration of the… pic.twitter.com/LgSQEvASbc
गोवा के लोक निर्माण मंत्री दिगंबर कामत के अनुसार, मठ को पूरी तरह आधुनिक स्वरूप देकर पुनर्स्थापित किया गया है. 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समुदाय और परंपरा से जुड़ाव और मजबूत होगा. नया संग्रहालय और आधुनिक सुविधाएं आने वाली पीढ़ियों को विरासत से जोड़ेंगी.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मठ सेवा और सत्य के आधार पर समय के साथ समाज को दिशा देता आया है. उन्होंने कहा कि राम नाम जप यज्ञ और राम रथयात्रा ने सामूहिक भक्ति को नई शक्ति दी है. मोदी ने यह भी याद दिलाया कि कठिन समय में यह मठ समुदाय की रक्षा करता रहा, मंदिरों की स्थापना से लेकर जरूरतमंद परिवारों की मदद तक, इसकी सेवाएं निरंतर बढ़ी हैं.