प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजनीति में नए बदलाव के संकेत देते हुए तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ‘विकसित केरल’ अभियान का शुभारंभ किया. पुथारिकंदम मैदान में आयोजित रैली में उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि केरल अब परिवर्तन के मोड़ पर खड़ा है. मोदी ने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया और दावा किया कि राज्य में सुशासन की नई शुरुआत होने जा रही है.
तिरुवनंतपुरम के पुथारिकंदम मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के 'विकसित केरल' अभियान को औपचारिक रूप से लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि केरल के भविष्य को नई दिशा देने का प्रयास है. मोदी ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत अब रंग ला रही है और यही उनकी असली जीत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी वह केरल आते हैं, लोगों का स्नेह और उत्साह उन्हें विशेष ऊर्जा देता है. उन्होंने कहा, 'आज मुझे केरल के लिए उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है.' मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य अब राजनीतिक जड़ता से बाहर निकलकर विकास और सुशासन के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.
यहां देखें वीडियो
Thiruvananthapuram reflects the aspirations of a changing Kerala. The verdict in the recent corporation elections signals a shift in public mood across the state. Speaking at a BJP rally.@BJP4Keralam https://t.co/FtXRTNZYs0
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
प्रधानमंत्री ने भाजपा के संघर्ष और सफलता की तुलना करते हुए कहा कि 1987 से पहले अहमदाबाद में पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में वहां जीत मिली. उन्होंने तिरुवनंतपुरम की हालिया जीत को भी असाधारण बताया. मोदी ने कहा कि यह जीत केरल में भाजपा की मजबूत नींव रखेगी और राज्य को वाम और दक्षिणपंथी राजनीति से मुक्त करेगी.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने केरल की सांस्कृतिक विरासत को नमन किया. उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, महात्मा अय्यंकाली, श्री नारायण गुरु और मन्नथु पद्मनाभन को स्मरण किया. साथ ही बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और पराक्रम दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव बेहद अहम है क्योंकि इससे राज्य और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय होगा. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर एलडीएफ-यूडीएफ सरकारों पर निशाना साधा. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, जिसने 'मिशन केरल' को नई ऊर्जा दी.