26 जनवरी की तारीख में छिपे हैं 10 ऐसे राज, जो शायद आपने कभी नहीं सुने होंगे!


Kuldeep Sharma
23 Jan 2026

क्या आप जानते हैं 26 जनवरी क्यों चुनी गई?

    भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है, लेकिन इस तारीख के पीछे आजादी से जुड़ा एक गहरा इतिहास छिपा है.

संविधान लागू होने का दिन

    26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान औपचारिक रूप से लागू हुआ और देश पूर्ण गणराज्य बना.

1949 नहीं, 1950 क्यों?

    संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ, लेकिन इसे जानबूझकर 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.

26 जनवरी का ऐतिहासिक कनेक्शन

    26 जनवरी 1930 को कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ की घोषणा की थी, इसी याद में यह तारीख चुनी गई.

संविधान के शिल्पकार-डॉ. भीमराव अंबेडकर

    भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ. अंबेडकर की भूमिका सबसे अहम रही.

पहला गणतंत्र दिवस समारोह

    पहला गणतंत्र दिवस 1950 में इरविन स्टेडियम (अब मेजर ध्यानचंद स्टेडियम) में मनाया गया.

पहले राष्ट्रपति की शपथ

    26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

राजपथ पर परेड- ताकत और संस्कृति का प्रदर्शन

    सेना की परेड, झांकियां और एयरफोर्स फ्लाईपास्ट भारत की ताकत दिखाते हैं.

सम्मान और सलामी

    पद्म पुरस्कार, वीरता सम्मान और 21 तोपों की सलामी इस दिन की शान होती है.

More Stories