menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की जापान और चीन की हालिया यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
पीएम मोदी
Courtesy: Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. राष्ट्रपति भवन ने दोनों नेताओं के बीच बैठक की तस्वीर एक्स पर साझा की. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की जापान और चीन की हालिया यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया था. एससीओ शिखर सम्मेलन में एससीओ विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सहयोग तथा सतत विकास पर उपयोगी चर्चा हुई.

 उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मुलाकात


पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई है. उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोट डाला जाना है. 9 सितंबर की शाम को ही चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव में एनडीए के सामने विपक्षी दल ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. एनडीए की तरफ से महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल और तमिलनाडु के रहने वाले सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस नीत विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.