प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. राष्ट्रपति भवन ने दोनों नेताओं के बीच बैठक की तस्वीर एक्स पर साझा की. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की जापान और चीन की हालिया यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया था. एससीओ शिखर सम्मेलन में एससीओ विकास रणनीति, वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद-निरोध, शांति और सुरक्षा, आर्थिक और वित्तीय सहयोग तथा सतत विकास पर उपयोगी चर्चा हुई.
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/dzTcOjpBp5
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 6, 2025Also Read
- जल्द हो सकता है भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या का प्रत्यर्पण, ब्रिटेन के अधिकारियों ने किया तिहाड़ जेल का निरीक्षण
- गुजरात के पावागढ़ में बड़ा हादसा, रोपवे गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल
- Maharashtra Murder Case: होने वाली पत्नी ने सेक्स करने से किया मना तो मंगेतर बना हैवान, रेप कर उतारा मौत के घाट
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले मुलाकात
पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हुई है. उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोट डाला जाना है. 9 सितंबर की शाम को ही चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव में एनडीए के सामने विपक्षी दल ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. एनडीए की तरफ से महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल और तमिलनाडु के रहने वाले सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस नीत विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.