Pavagadh ropeway accident: गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही एक ट्रॉली के टूटने से छह लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालोल विधायक जयद्रथसिंह परमार ने पुष्टि की है कि रोपवे की रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ और इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं. अधिकारियों ने अभी तक घायलों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है. दमकल कर्मी फिलहाल बचाव कार्य और आगे की जांच में लगे हुए हैं.
Panchmahal, Gujarat | Six people died after a trolley carrying construction material for the ropeway in Pavagadh broke down: Panchmahal DSP Dr. Harsh Dudhaat
— ANI (@ANI) September 6, 2025Also Read
इस बीच, स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रहा है. गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण यात्री रोपवे बंद कर दिया गया था और तीर्थस्थल पर चल रही विकास परियोजनाओं के लिए कार्गो रोपवे चालू था.
दरअसल, पावागढ़ में दो अलग-अलग रोपवे बने हैं. एक रोपवे श्रद्धालुओं को महाकाली मंदिर तक लाने-ले जाने के लिए है, जबकि दूसरा रोपवे केवल सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए तैयार किया गया है. हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल है.