menu-icon
India Daily

दिल्ली-गुरुग्राम को भारी जाम से मुक्ति! पीएम मोदी ने 11 हजार करोड़ की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं द्वारिका शहरी विस्तार सड़क-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. 

garima
Edited By: Garima Singh
PM Modi inaugurates highway
Courtesy: x

PM Modi inaugurates highway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं द्वारिका शहरी विस्तार सड़क-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.

ये दोनों प्रोजेक्ट्स दिल्ली में ट्रैफिक लोड को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्सप्रेसवे का जायजा भी लिया. साथ ही एक्सप्रेवे बनाने में लगे वर्कर्स से मुलाक़ात भी की. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उनके साथ मौजूद रहीं.

अर्बन एक्सटेंशन रोड -II की क्या है खासियत?

बता दें अर्बन एक्सटेंशन रोड -II, 75 किलोमीटर से ज़्यादा लंबा छह लेन वाला एक्सप्रेसवे है. जो  NH 44 से शुरू होकर रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका से होकर गुज़रता है. साथ ही महिपालपुर के पास NH-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ख़त्म होता है. यह दिल्ली के पश्चिमी हिस्से में एक कर्व बनता है. 


द्वारका एक्सप्रेसवे का नया खंड बढ़ाएगा कनेक्टिविटी 

द्वारका एक्सप्रेसवे रूट 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड है. जिसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइनों, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा.