PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट और द्वारका में अपनी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही पीएम मोदी ने भाजपा सरकार की ओर से की गई विकास कार्यों की पहलों को भी गिनाया. पीएम ने इस दौरान राजकोट में 48,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास योजनाओं की भी शुरुआत की.
परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ पीएम मोदी ने द्वारका में 980 करोड़ रुपये का सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी एम्स के साथ गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), राजकोट का भी उद्घाटन किया.
जानिए पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सारी ताकत सिर्फ एक परिवार को समृद्ध बनाने में लग गई है. ऐसे में उन्हें देश के लिए कुछ करने की याद कैसे आई होगी? उनकी सारी ताकत ये सोचने में लग गई कि सरकार 5 साल कैसे चले और घोटाले कैसे छुपे रहें?
- पीएम ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो बजट आता था, उसे घोटालों के जरिए लूट लिया गया. कांग्रेस ने 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलीकॉप्टर और पनडुब्बी घोटाला किया. कांग्रेस ने देश की हर जरूरत को सिर्फ धोखा दिया है.
- साल 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो मैंने वादा किया था कि अब देश को लूटने नहीं दूंगा. कांग्रेस कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटाले अब बंद हो गए हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज राजकोट से AIIMS राजकोट, AIIMS रायबरेली, AIIMS मंगलगिरी, AIIMS बठिंडा और AIIMS कल्याणी का उद्घाटन किया गया है. देखिए भारत कितनी तेज गति से विकास कर रहा है.
- आजादी के 50 साल तक देश में सिर्फ एक ही एम्स था जो दिल्ली में है. आजादी के सात दशकों में केवल 7 एम्स को मंजूरी मिली, लेकिन वो भी कभी पूरे नहीं हुए.
- सुदर्शन सेतु सिर्फ एक आने-जाने की सुविधा नहीं है, बल्कि ये इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है. स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के छात्रों को यहां आना चाहिए और सुदर्शन सेतु पर स्टडी करनी चाहिए. यह भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज है.
- पीएम मोदी ने कहा कि सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) योजना ने सौराष्ट्र का भाग्य बदल दिया है. 1300 किमी से ज्यादा पाइपलाइन फैलाई गई है, जो इतनी चौड़ी है कि इसमें से एक कार गुजर सकती है. इसके जरिए सैकड़ों गांवों में अब पानी पहुंच गया है.
- पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है. इसके फलस्वरूप पूरे देश में नए भव्य निर्माण दिखाई दे रहे हैं.
- हमारे तीर्थ स्थान आधुनिक स्वरूप और सुविधाओं के साथ उभर रहे हैं. मेगा परियोजनाओं के कारण भारत की एक नई छवि उभर रही है.