menu-icon
India Daily
share--v1

जानें कौन हैं UNGA में पाकिस्तान को चुन-चुनकर धोने वाली पेटल गहलोत, कहा जाता है 'गिटार डिप्लोमेट'

Indian Diplomat Petat Gahlot: भारत की युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को आईना दिखाया है. आप भी जानें कि पेटल गहलोत आखिर हैं कौन.

auth-image
Amit Mishra
जानें कौन हैं UNGA में पाकिस्तान को चुन-चुनकर धोने वाली पेटल गहलोत, कहा जाता है 'गिटार डिप्लोमेट'

Indian Diplomat Petat Gahlot: पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच (UNGA) का इस्तेमाल भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किया. लेकिन पाकिस्तान को यहां भारत की तरफ से करारा जवाब मिला है. भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान के झूठे दावों पर जवाब देते हुए सख्त लहजे में कहा है कि अपने देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का अधिकार नहीं है. पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर हक काकर (Anwarul Haq Kakar) ने UNGA ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था और मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात कही थी.

पेटल गहलोत ने पाक को किया बेनकाब

आतंकवाद के मुद्दे पर तीखा प्रहार करते हुए भारत ने कहा कि दुनिया में आतंकियों के लिए पाकिस्तान सबसे बड़ा सेफ हैवन है. भारत ने कहा कि मुंबई टेरर अटैक के गुनहगार पिछले 15 साल से आजाद घूम रहा है. भारत की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बंद करे और आतंकी ढांचों को नष्ट करे. भारत की तरफ से ये जवाब युवा राजनयिक पेटल गहलोत (Petal Gahlot) ने दिए हैं. उन्होंने चुन-चुनकर पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर हक काकर की बातों का जवाब दिया और UNGA के मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं युवा डिप्लोमेट पेटल गहलोत जिन्होंने पाकिस्तान को आईना दिखाया है.

पेटल गहलोत कहां से की पढ़ाई

पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली भारत युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज (St. Xavier’s College) से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद वो दिल्ली आ गईं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ही MA की डिग्री ली.

म्यजिक लवर हैं पेटल गहलोत

पेटल गहलोत म्यजिक लवर हैं और बेहद अच्छा गिटार बजाती हैं. उनकी इस स्किल की वजह से उन्हों गिटार डिप्लोमेट भी कहा जाता है. उनका एक गिटार परफॉर्मेंस और इटली का फोक सॉन्ग ‘बेला चाओ’ ट्विटर पर जमकर वायरल हुआ था.

 

ऐसे शुरू हुआ राजनयिक का सफर

पेटल गहलोत ने साल 2015 में IFS यानी इंडियन फॉरेन सर्विस ज्वाइन की. फिलहाल वो न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की 1st सेक्रेटरी हैं. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के यूरोप वेस्ट डिवीजन, पेरिस और सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय मिशन/काउंस्लेट में अंडर सेक्रेटरी के तौर पर काम किया है.

यह भी पढ़ें: UN में भारत की दो टूक, पाकिस्तान खाली करे PoK...अल्पसंख्यकों पर बंद हो आत्याचार

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें